{"_id":"696402499d96af89060fcac9","slug":"the-sewage-treatment-plant-has-received-the-second-installment-of-10-crore-rupees-badaun-news-c-123-1-bdn1036-154783-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को मिली 10 करोड़ की दूसरी किस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को मिली 10 करोड़ की दूसरी किस्त
विज्ञापन
शेखुपुर में निर्माणाधीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट।स्रोत, ग्रामीण
विज्ञापन
बदायूं। शहर में वर्षों से चली आ रही सीवरेज व्यवस्था की मांग अब साकार होने की दिशा में बढ़ रही है। शहर भाजपा विधायक एवं पूर्व राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता के प्रयासों से प्रस्तावित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण को शासन ने द्वितीय किस्त के रूप में 10 करोड़ रुपये की धनराशि और अवमुक्त कर दी है। इससे पूर्व प्रथम चरण में ढाई करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं।
करीब 41 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले इस सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के पूरा होने के बाद अगले चरण में पूरे शहरी क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिससे शहरवासियों को गंदगी, जलभराव और संक्रामक बीमारियों से राहत मिलेगी।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर हुआ सर्वे शेखूपुर रोड पर चयनित हुई भूमि
शहर की जनता लंबे समय से सीवरेज लाइन और ट्रीटमेंट प्लांट की मांग करती आ रही थी। लेकिन पूर्व में इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं हो सकी। विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने इसे गंभीर मुद्दा मानते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विशेष अनुरोध किया था।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर उत्तर प्रदेश जल निगम की टीम ने सर्वे कर शेखूपुर रोड पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए भूमि का चयन किया। इसके बाद शासन स्तर से करीब 42 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत की गई।
शिलान्यास के बाद शुरू हुआ कार्य, अब दूसरी किस्त भी जारी
सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य एवं विधायक महेश चंद्र गुप्ता द्वारा किया गया था। उसी समय प्रथम किस्त के रूप में ढाई करोड़ रुपये जारी कर कार्य प्रारंभ कराया गया था।
प्रथम किस्त से आईएंडडी (इंटरसेप्शन एंड डायवर्जन) व ट्रीटमेंट प्लांट से संबंधित प्रारंभिक कार्य पूरे होने के बाद विधायक द्वारा शेष धनराशि जारी कराने के लिए लगातार प्रयास किए गए। अब शासन ने दूसरी किस्त के रूप में 10 करोड़ रुपये और जारी कर दिए हैं।
संयुक्त सचिव ने जल निगम को भेजा पत्र
इस संबंध में उत्तर प्रदेश शासन के संयुक्त सचिव देवेश मिश्रा द्वारा प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) को पत्र भेजकर 10 करोड़ रुपये अवमुक्त किए जाने की सूचना दी गई है। इस प्रकार अब तक कुल 12.50 करोड़ रुपये जारी हो चुके हैं। कार्यदायी संस्था जल निगम को इस धनराशि से निर्माण कार्य तेज गति से कराने के निर्देश दिए गए हैं।
शहर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण के लिए शासन से 10 करोड़ रुपये की दूसरी किस्त जारी कराई गई है। इस धनराशि के उपयोग के बाद शेष बजट भी जल्द दिलाया जाएगा। हमारा प्रयास है कि निर्माण कार्य शीघ्र पूरा हो ताकि बदायूं की जनता को इसका वास्तविक लाभ मिल सके। यह शहर के लिए बेहद महत्वपूर्ण योजना है। - महेश चंद्र गुप्ता, सदर विधायक
Trending Videos
करीब 41 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले इस सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के पूरा होने के बाद अगले चरण में पूरे शहरी क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिससे शहरवासियों को गंदगी, जलभराव और संक्रामक बीमारियों से राहत मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री के निर्देश पर हुआ सर्वे शेखूपुर रोड पर चयनित हुई भूमि
शहर की जनता लंबे समय से सीवरेज लाइन और ट्रीटमेंट प्लांट की मांग करती आ रही थी। लेकिन पूर्व में इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं हो सकी। विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने इसे गंभीर मुद्दा मानते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विशेष अनुरोध किया था।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर उत्तर प्रदेश जल निगम की टीम ने सर्वे कर शेखूपुर रोड पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए भूमि का चयन किया। इसके बाद शासन स्तर से करीब 42 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत की गई।
शिलान्यास के बाद शुरू हुआ कार्य, अब दूसरी किस्त भी जारी
सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य एवं विधायक महेश चंद्र गुप्ता द्वारा किया गया था। उसी समय प्रथम किस्त के रूप में ढाई करोड़ रुपये जारी कर कार्य प्रारंभ कराया गया था।
प्रथम किस्त से आईएंडडी (इंटरसेप्शन एंड डायवर्जन) व ट्रीटमेंट प्लांट से संबंधित प्रारंभिक कार्य पूरे होने के बाद विधायक द्वारा शेष धनराशि जारी कराने के लिए लगातार प्रयास किए गए। अब शासन ने दूसरी किस्त के रूप में 10 करोड़ रुपये और जारी कर दिए हैं।
संयुक्त सचिव ने जल निगम को भेजा पत्र
इस संबंध में उत्तर प्रदेश शासन के संयुक्त सचिव देवेश मिश्रा द्वारा प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) को पत्र भेजकर 10 करोड़ रुपये अवमुक्त किए जाने की सूचना दी गई है। इस प्रकार अब तक कुल 12.50 करोड़ रुपये जारी हो चुके हैं। कार्यदायी संस्था जल निगम को इस धनराशि से निर्माण कार्य तेज गति से कराने के निर्देश दिए गए हैं।
शहर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण के लिए शासन से 10 करोड़ रुपये की दूसरी किस्त जारी कराई गई है। इस धनराशि के उपयोग के बाद शेष बजट भी जल्द दिलाया जाएगा। हमारा प्रयास है कि निर्माण कार्य शीघ्र पूरा हो ताकि बदायूं की जनता को इसका वास्तविक लाभ मिल सके। यह शहर के लिए बेहद महत्वपूर्ण योजना है। - महेश चंद्र गुप्ता, सदर विधायक