{"_id":"6941bb29c0d9aad2dc084eb4","slug":"the-state-congress-president-met-with-the-family-members-of-the-shiksha-mitra-badaun-news-c-123-1-bdn1036-152940-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: शिक्षामित्र के परिजनों से मिले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: शिक्षामित्र के परिजनों से मिले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष
विज्ञापन
थाना फैजगंज बेहटा अंतर्गत ग्राम मोहकमपुर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय शिक्षामित्र के
विज्ञापन
आसफपुर। एसआईआर के कार्य में बीएलओ के रूप में लगाए गए शिक्षामित्र रत्नेश कुमार यादव की हार्टअटैक से हुई मौत के मामले ने राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी है।
मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बिसौली विधानसभा क्षेत्र के थाना फैजगंज बेहटा अंतर्गत ग्राम मोहकमपुर पहुंचे, जहां उन्होंने दिवंगत शिक्षामित्र रत्नेश यादव के परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की। बोले, बीएसए द्वारा यह कहा जाना कि उन्हें अपने स्टाफ के निधन की जानकारी नहीं है, यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और असंवेदनशील है।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह से फोन पर वार्ता कर दिवंगत शिक्षामित्र के परिवार को हरसंभव सहायता दिए जाने की मांग की। परिजनों से बातचीत के बाद अजय राय ने कहा कि रत्नेश यादव पर बीएलओ के रूप में अत्यधिक कार्य का दबाव था। परिवारजनों के अनुसार, अधिकारियों द्वारा उन्हें देर रात तक तहसील में रोका जाता था, जिससे वे मानसिक तनाव में थे। इसी अत्यधिक दबाव और तनाव के चलते उन्हें हार्टअटैक हुआ और उनकी असमय मृत्यु हो गई।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जब उन्होंने बीएसए बदायूं से इस विषय में बात की तो बीएसए द्वारा यह कहे जाने पर कि उन्हें अपने स्टाफ के निधन की जानकारी नहीं है, यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और असंवेदनशील है।
अजय राय ने मांग की कि बीएलओ पर दबाव बनाने वाले जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार का जल्दबाजी में लिया गया यह गलत निर्णय है, जिसका खामियाजा कर्मचारियों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की कि बीएलओ के रूप में जनता का कार्य करते हुए जिन कर्मचारियों की मृत्यु हो रही है, उनके परिजनों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।
प्रदेश अध्यक्ष ने पूर्व जिला अध्यक्ष ओमकार सिंह को निर्देशित किया कि जब तक प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी नहीं दी जाती, तब तक कांग्रेस पार्टी यह मुद्दा उठाती रहेगी। इस अवसर पर शफी अहमद, रजनी सिंह, अंकित चौहान, विजय शर्मा मौजूद रहे।
Trending Videos
मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बिसौली विधानसभा क्षेत्र के थाना फैजगंज बेहटा अंतर्गत ग्राम मोहकमपुर पहुंचे, जहां उन्होंने दिवंगत शिक्षामित्र रत्नेश यादव के परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की। बोले, बीएसए द्वारा यह कहा जाना कि उन्हें अपने स्टाफ के निधन की जानकारी नहीं है, यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और असंवेदनशील है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह से फोन पर वार्ता कर दिवंगत शिक्षामित्र के परिवार को हरसंभव सहायता दिए जाने की मांग की। परिजनों से बातचीत के बाद अजय राय ने कहा कि रत्नेश यादव पर बीएलओ के रूप में अत्यधिक कार्य का दबाव था। परिवारजनों के अनुसार, अधिकारियों द्वारा उन्हें देर रात तक तहसील में रोका जाता था, जिससे वे मानसिक तनाव में थे। इसी अत्यधिक दबाव और तनाव के चलते उन्हें हार्टअटैक हुआ और उनकी असमय मृत्यु हो गई।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जब उन्होंने बीएसए बदायूं से इस विषय में बात की तो बीएसए द्वारा यह कहे जाने पर कि उन्हें अपने स्टाफ के निधन की जानकारी नहीं है, यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और असंवेदनशील है।
अजय राय ने मांग की कि बीएलओ पर दबाव बनाने वाले जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार का जल्दबाजी में लिया गया यह गलत निर्णय है, जिसका खामियाजा कर्मचारियों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की कि बीएलओ के रूप में जनता का कार्य करते हुए जिन कर्मचारियों की मृत्यु हो रही है, उनके परिजनों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।
प्रदेश अध्यक्ष ने पूर्व जिला अध्यक्ष ओमकार सिंह को निर्देशित किया कि जब तक प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी नहीं दी जाती, तब तक कांग्रेस पार्टी यह मुद्दा उठाती रहेगी। इस अवसर पर शफी अहमद, रजनी सिंह, अंकित चौहान, विजय शर्मा मौजूद रहे।
