{"_id":"6945a605f67ecd64d00ebe4c","slug":"they-charged-80000-rupees-for-treatment-and-when-the-patients-condition-worsened-they-referred-him-elsewhere-badaun-news-c-123-1-sbly1018-153176-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: इलाज के नाम पर लिए 80 हजार, हालत बिगड़ी तो कर दिया रेफर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: इलाज के नाम पर लिए 80 हजार, हालत बिगड़ी तो कर दिया रेफर
विज्ञापन
जिला अस्पताल में भाकियू कार्यकर्ता धरने की बात कहते हुए। संवाद
- फोटो : samvad
विज्ञापन
दातागंज। इलाज के नाम पर एक निजी अस्पताल के संचालन ने 80 हजार रुपये ले लिए। इलाज के दौरान मरीज की हालत बिगड़ गई तो उसको रेफर कर दिया गया। पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
जिले में स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी के चलते लोगों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है। मरीजों को बेहतर इलाज का झांसा देकर ठगा जा रहा है। ऐसा ही एक मामला दातागंज कस्बे का सामने आया है। यहां के रहने वाले अतेंद्र सिंह ने आईजीआरएस पर की शिकायत में बताया है कि उसको लिवर इंफेक्शन हो गया था।
शहर में संचालित एक निजी अस्पताल के डॉक्टर ने उनके परिजनों से 60 हजार रुपये में उसे ठीक करने का ठेका ले लिया। परिजनों ने रुपये देकर इलाज शुरू करा दिया। इलाज के दौरान हालत बिगड़ी तो 20 हजार रुपये और ले लिए। हालत में सुधार न होने पर उसको रेफर कर दिया और मौके से भाग गया।
परिवार के लोग लखनऊ पीजीआई ले गए, जहां भर्ती कराया गया। वहां हालत में कुछ सुधार हुआ है। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए बृहस्पतिवार को एसीएमओ नवनीत कुमार ने अस्पताल पहुंचकर अपनी टीम के साथ जांच पड़ताल की। जांच में सामने आया कि अस्पताल में अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, प्रसव समेत सभी प्रकार के इलाज किए जा रहे थे, लेकिन डॉक्टर के नाम पर मात्र झोलाछाप तैनात मिले। टीम ने अस्पताल को सील कर दिया। जांच रिपोर्ट सीएमओ को सौंप दी है। मामले की जांच के बाद संचालक के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी विभाग कर रहा है। वहीं पीड़ित से लिए गए रुपयों की जांच के लिए भी टीम गठित की गई है।
शिकायत मिलने के बाद टीम काे मौके पर भेजकर जांच कराई गई है। अस्पताल सील कर दिया गया है। पीड़ित से इलाज के नाम पर रुपये लेने की भी जांच कराई जा रही है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। -रामेश्वर मिश्रा, सीएमओ, बदायूं
फोटो-29
अस्पताल के एक कर्मचारी पर ऑपरेशन और ब्लड के रुपये मांगने का आरोप
- भाकियू जिलाध्यक्ष ने कार्रवाई न होने पर धरना प्रदर्शन करने की कार्रवाई की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी
बदायूं। जिला अस्पताल में ब्लड बेचने का मामला सामने आया है। एक मरीज के तीमारदारों से ब्लड और ऑपरेशन के नाम पर अलग-अलग किस्तों में 20 हजार रुपये लेने का आराेप लगाया गया है। इस मामले में भाकियू के जिला अध्यक्ष केपी राठौर ने नाराजगी जताई है। उन्होंने 22 दिसंबर से जिला अस्पताल परिसर में धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।
केपी राठौर ने बताया कि मरीज का ऑपरेशन आयुष्मान कार्ड के तहत किया गया था, लेकिन अस्पताल के एक कर्मचारी ने ऑपरेशन और ब्लड के नाम पर तीमारदारों से रुपये ले लिए। सीएमएस डॉ. अमित वार्ष्णेय ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कर दोषी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
जिले में स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी के चलते लोगों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है। मरीजों को बेहतर इलाज का झांसा देकर ठगा जा रहा है। ऐसा ही एक मामला दातागंज कस्बे का सामने आया है। यहां के रहने वाले अतेंद्र सिंह ने आईजीआरएस पर की शिकायत में बताया है कि उसको लिवर इंफेक्शन हो गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
शहर में संचालित एक निजी अस्पताल के डॉक्टर ने उनके परिजनों से 60 हजार रुपये में उसे ठीक करने का ठेका ले लिया। परिजनों ने रुपये देकर इलाज शुरू करा दिया। इलाज के दौरान हालत बिगड़ी तो 20 हजार रुपये और ले लिए। हालत में सुधार न होने पर उसको रेफर कर दिया और मौके से भाग गया।
परिवार के लोग लखनऊ पीजीआई ले गए, जहां भर्ती कराया गया। वहां हालत में कुछ सुधार हुआ है। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए बृहस्पतिवार को एसीएमओ नवनीत कुमार ने अस्पताल पहुंचकर अपनी टीम के साथ जांच पड़ताल की। जांच में सामने आया कि अस्पताल में अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, प्रसव समेत सभी प्रकार के इलाज किए जा रहे थे, लेकिन डॉक्टर के नाम पर मात्र झोलाछाप तैनात मिले। टीम ने अस्पताल को सील कर दिया। जांच रिपोर्ट सीएमओ को सौंप दी है। मामले की जांच के बाद संचालक के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी विभाग कर रहा है। वहीं पीड़ित से लिए गए रुपयों की जांच के लिए भी टीम गठित की गई है।
शिकायत मिलने के बाद टीम काे मौके पर भेजकर जांच कराई गई है। अस्पताल सील कर दिया गया है। पीड़ित से इलाज के नाम पर रुपये लेने की भी जांच कराई जा रही है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। -रामेश्वर मिश्रा, सीएमओ, बदायूं
फोटो-29
अस्पताल के एक कर्मचारी पर ऑपरेशन और ब्लड के रुपये मांगने का आरोप
- भाकियू जिलाध्यक्ष ने कार्रवाई न होने पर धरना प्रदर्शन करने की कार्रवाई की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी
बदायूं। जिला अस्पताल में ब्लड बेचने का मामला सामने आया है। एक मरीज के तीमारदारों से ब्लड और ऑपरेशन के नाम पर अलग-अलग किस्तों में 20 हजार रुपये लेने का आराेप लगाया गया है। इस मामले में भाकियू के जिला अध्यक्ष केपी राठौर ने नाराजगी जताई है। उन्होंने 22 दिसंबर से जिला अस्पताल परिसर में धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।
केपी राठौर ने बताया कि मरीज का ऑपरेशन आयुष्मान कार्ड के तहत किया गया था, लेकिन अस्पताल के एक कर्मचारी ने ऑपरेशन और ब्लड के नाम पर तीमारदारों से रुपये ले लिए। सीएमएस डॉ. अमित वार्ष्णेय ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कर दोषी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
