{"_id":"6941bb55ff8356aeba0e67de","slug":"three-young-men-on-a-motorcycle-were-injured-in-a-car-collision-their-condition-is-serious-badaun-news-c-123-1-sbly1035-152919-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: कार की टक्कर से बाइक सवार तीन युवक घायल, हालत गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: कार की टक्कर से बाइक सवार तीन युवक घायल, हालत गंभीर
विज्ञापन
विज्ञापन
उझानी। रिश्तेदार का दाह संस्कार कराके घर लौट रहे बाइक सवार युवक समेत उनके फुफेरे भाइयों को कार ने रौंद दिया। हादसे में तीनों घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हादसा बरेली-मथुरा हाईवे पर गांव दहेमू मोड़ के पास सोमवार शाम हुआ।
जानकारी के मुताबिक, सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव सिरसा दबरई निवासी एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी। उनका दाह संस्कार करके घर लौटते समय सिरसा राजकुमार (25) पुत्र अहवरन सिंह, उनके फुफेरे भाई मनोज (23) पुत्र भगवान दास और मुकेश (22) पुत्र भोले की बाइक में कार ने पीछे से टक्कर मार दी। तीनों युवक घिसटते हुए सड़क पर गिर पड़े। राजकुमार का पैर टूट गया। इसके अलावा मुकेश और मनोज के भी गंभीर चोट आई है। तीनों घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल लाकर उनका प्राथमिक उपचार कराया गया।
चिकित्साधिकारी डॉ. महेश प्रताप सिंह ने बताया कि तीनों युवकों को रेफर कर दिया गया है। घायल राजकुमार के पिता ने कार के अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
इसकेे अलावा शाम को मंडी समिति के पास बाइक ने पैदल जा रही रिया (11) पुत्री हरीशपाल को टक्कर मार दी। इसके बाद बाइक भी अनियंत्रित होकर फिसल गई। हादसे में बाइक सावर बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव सिरासौल निवासी अमित (20) पुत्र नत्थूलाल और संगीता (16) पुत्री राजेंद्र घायल हो गई।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव सिरसा दबरई निवासी एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी। उनका दाह संस्कार करके घर लौटते समय सिरसा राजकुमार (25) पुत्र अहवरन सिंह, उनके फुफेरे भाई मनोज (23) पुत्र भगवान दास और मुकेश (22) पुत्र भोले की बाइक में कार ने पीछे से टक्कर मार दी। तीनों युवक घिसटते हुए सड़क पर गिर पड़े। राजकुमार का पैर टूट गया। इसके अलावा मुकेश और मनोज के भी गंभीर चोट आई है। तीनों घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल लाकर उनका प्राथमिक उपचार कराया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
चिकित्साधिकारी डॉ. महेश प्रताप सिंह ने बताया कि तीनों युवकों को रेफर कर दिया गया है। घायल राजकुमार के पिता ने कार के अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
इसकेे अलावा शाम को मंडी समिति के पास बाइक ने पैदल जा रही रिया (11) पुत्री हरीशपाल को टक्कर मार दी। इसके बाद बाइक भी अनियंत्रित होकर फिसल गई। हादसे में बाइक सावर बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव सिरासौल निवासी अमित (20) पुत्र नत्थूलाल और संगीता (16) पुत्री राजेंद्र घायल हो गई।
