{"_id":"690cfd40c4fa22f795069147","slug":"troubled-by-waterlogging-for-three-years-women-locked-the-nagar-panchayat-office-badaun-news-c-123-1-bdn1036-150384-2025-11-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: तीन साल से जलभराव से परेशान महिलाओं ने नगर पंचायत कार्यालय पर जड़ा ताला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: तीन साल से जलभराव से परेशान महिलाओं ने नगर पंचायत कार्यालय पर जड़ा ताला
विज्ञापन
कछला नगर पंचायत गेट में ताला बंद कर बाहर खड़ी होकर विरोध जताती महिलाएं। स्रोत- वार्डवासी
विज्ञापन
बदायूं। कछला नगर पंचायत के वार्ड नंबर 01 जाटवान बस्ती में पिछले तीन वर्षों से चले आ रहे जलभराव और कीचड़ की समस्या से परेशान महिलाओं का गुस्सा आखिरकार बृहस्पतिवार को फूट पड़ा। दोपहर में महिलाओं ने नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया और सफाई कर्मियों को भी काम पर जाने से रोक दिया। करीब एक घंटे तक ताला बंद रहने से कर्मचारी भी अंदर ही कैद रहे।
वार्ड 01 के सभासद सुनील चौहान के साथ मोर श्री, ओमवती, जयदेवी, मीरा, सुखदेवी, प्रीती, गंगादेवी, कुसुमा, रवि, अनुराग, गगन, शिवलाल समेत करीब दो दर्जन महिलाएं नगर पंचायत दफ्तर पहुंचीं। नारेबाजी करते हुए कार्यालय के गेट पर ताला जड़ दिया। महिलाओं ने कहा कि लगातार शिकायतों और आश्वासनों के बावजूद सड़क का निर्माण अब तक नहीं हुआ है।
महिलाओं का आरोप था कि तीन वर्षों से वार्ड की सड़क पर गंदा पानी और कीचड़ जमा है, जिससे लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है। बच्चों को आए दिन बीमारियां हो रहीं हैं, जबकि घर के अंदर कीड़े-मकोड़े और सांप तक घुस आते हैं। उन्होंने कहा कि कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से शिकायत की गई, लेकिन हर बार सिर्फ जल्द काम शुरू होगा का वादा मिला।
महिलाओं का आक्रोश तब और बढ़ गया जब उन्हें पता चला कि नगर पंचायत के अध्यक्ष जगदीश सिंह मौके पर नहीं हैं। बाद में जब उन्हें सूचना दी गई तो उन्होंने पहुंचकर महिलाओं को समझाने की कोशिश की। चेयरमैन ने बताया कि सड़क का प्रस्ताव डूडा से पास हो गया है और बहुत जल्द काम शुरू करा दिया जाएगा, लेकिन नाराज महिलाओं ने कहा कि अब वे केवल काम शुरू होने के बाद ही ताला खोलेंगी। हालांकि बाद में समझाकर ताला खुलवाया गया। करीब एक घंटे तक ताला बंद होने से नगर पंचायत के कर्मचारी अंदर ही बंद रहे व कामकाज भी प्रभावित हुआ।
Trending Videos
वार्ड 01 के सभासद सुनील चौहान के साथ मोर श्री, ओमवती, जयदेवी, मीरा, सुखदेवी, प्रीती, गंगादेवी, कुसुमा, रवि, अनुराग, गगन, शिवलाल समेत करीब दो दर्जन महिलाएं नगर पंचायत दफ्तर पहुंचीं। नारेबाजी करते हुए कार्यालय के गेट पर ताला जड़ दिया। महिलाओं ने कहा कि लगातार शिकायतों और आश्वासनों के बावजूद सड़क का निर्माण अब तक नहीं हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिलाओं का आरोप था कि तीन वर्षों से वार्ड की सड़क पर गंदा पानी और कीचड़ जमा है, जिससे लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है। बच्चों को आए दिन बीमारियां हो रहीं हैं, जबकि घर के अंदर कीड़े-मकोड़े और सांप तक घुस आते हैं। उन्होंने कहा कि कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से शिकायत की गई, लेकिन हर बार सिर्फ जल्द काम शुरू होगा का वादा मिला।
महिलाओं का आक्रोश तब और बढ़ गया जब उन्हें पता चला कि नगर पंचायत के अध्यक्ष जगदीश सिंह मौके पर नहीं हैं। बाद में जब उन्हें सूचना दी गई तो उन्होंने पहुंचकर महिलाओं को समझाने की कोशिश की। चेयरमैन ने बताया कि सड़क का प्रस्ताव डूडा से पास हो गया है और बहुत जल्द काम शुरू करा दिया जाएगा, लेकिन नाराज महिलाओं ने कहा कि अब वे केवल काम शुरू होने के बाद ही ताला खोलेंगी। हालांकि बाद में समझाकर ताला खुलवाया गया। करीब एक घंटे तक ताला बंद होने से नगर पंचायत के कर्मचारी अंदर ही बंद रहे व कामकाज भी प्रभावित हुआ।