{"_id":"6941bb135b82e1620e0125d5","slug":"unscheduled-power-cuts-on-the-saidpur-agricultural-feeder-resulting-in-only-10-hours-of-electricity-supply-badaun-news-c-123-1-bdn1010-152948-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: सैदपुर कृषि फीडर पर अघोषित कटौती, मात्र 10 घंटे मिल रही बिजली आपूर्ति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: सैदपुर कृषि फीडर पर अघोषित कटौती, मात्र 10 घंटे मिल रही बिजली आपूर्ति
विज्ञापन
लभारी गांव में टूटी पड़ी केबिल। संवाद
विज्ञापन
सैदपुर। बगरैन विद्युत उपकेंद्र से संचालित सैदपुर कृषि फीडर पर अघोषित कटौती के कारण किसानों की फसलों की सिंचाई प्रभावित हो रही है। 24 घंटे में केवल 10 घंटे ही बिजली आपूर्ति मिल पा रही है। इससे रबी फसल की बोआई और सिंचाई का काम ठप है।
इस फीडर पर करीब दर्जन भर गांवों की करीब दो हजार बीघा खेती प्रभावित हो रही है। इनमें आलू और गेहूं की फसलें मुख्य हैं। अघोषित कटौती के कारण फसलों की जरूरत के मुताबिक सिंचाई नहीं हो पा रही है।
किसानों ने बताया कि दिन में मात्र दो से तीन घंटे की बिजली आपूर्ति में आठ से 10 बीघा फसल की ही सिंचाई हो पा रही है। रात को बिजली आपूर्ति में सिंचाई करना उनके लिए जोखिम भरा होता है।
किसान साहिबे आलम और शारिक अली खान ने बताया कि बिजली की अनियमित आपूर्ति से नलकूप चलाने में परेशानी हो रही है। दिन में बिजली न आने से सिंचाई का समय निकल जाता है। फसलें सूखने लगी हैं। सनी पठान ने मांग की कि कृषि फीडर को प्राथमिकता देकर नियमित आपूर्ति की जाए।
ओटीएस के तहत कनेक्शन संयोजन विच्छेदन के कारण अभी आपूर्ति बाधित हो रही है। किसानों की फसलों की सिंचाई को देखते हुए कृषि फीडर पर आपूर्ति बढ़ाई जाएगी। - -राजेंद्र कुमार चौधरी, अवर अभियंता, विद्युत निगम
केबल टूटने से दो गांवों की बिजली सात घंटे रही गुल
कादरचौक। बिजली केबल जलकर टूट जाने से दो गांवों की बिजली सप्लाई करीब सात घंटे तक बाधित रही। गनीमत रही जिस समय केबल टूटकर सड़क पर गिरा, उस समय वहां कोई नहीं था।
कादरचौक विद्युत उपकेंद्र के गांव लभारी में मंगलवार की सुबह करीब सात बजे बिजली का केबल जलकर टूट गया। सड़क पर गिरने के कारण यहां अफरातफरी मच गई। इससे लभारी के साथ ही कादरचौक की भी बिजली करीब सात घंटे तक ठप रही। फीडर एक होने से दोनों गांव की आपूर्ति बाधित रही। कादरचौक के विद्युत उपकेंद्र से गए लाइनमैनों ने कड़ी मशक्कत के बाद बिजली लाइन को ठीक किया। तब कहीं करीब दो बजे के बाद दोनों गांवों की सप्लाई शुरू हो सकी। संवाद
Trending Videos
इस फीडर पर करीब दर्जन भर गांवों की करीब दो हजार बीघा खेती प्रभावित हो रही है। इनमें आलू और गेहूं की फसलें मुख्य हैं। अघोषित कटौती के कारण फसलों की जरूरत के मुताबिक सिंचाई नहीं हो पा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
किसानों ने बताया कि दिन में मात्र दो से तीन घंटे की बिजली आपूर्ति में आठ से 10 बीघा फसल की ही सिंचाई हो पा रही है। रात को बिजली आपूर्ति में सिंचाई करना उनके लिए जोखिम भरा होता है।
किसान साहिबे आलम और शारिक अली खान ने बताया कि बिजली की अनियमित आपूर्ति से नलकूप चलाने में परेशानी हो रही है। दिन में बिजली न आने से सिंचाई का समय निकल जाता है। फसलें सूखने लगी हैं। सनी पठान ने मांग की कि कृषि फीडर को प्राथमिकता देकर नियमित आपूर्ति की जाए।
ओटीएस के तहत कनेक्शन संयोजन विच्छेदन के कारण अभी आपूर्ति बाधित हो रही है। किसानों की फसलों की सिंचाई को देखते हुए कृषि फीडर पर आपूर्ति बढ़ाई जाएगी। - -राजेंद्र कुमार चौधरी, अवर अभियंता, विद्युत निगम
केबल टूटने से दो गांवों की बिजली सात घंटे रही गुल
कादरचौक। बिजली केबल जलकर टूट जाने से दो गांवों की बिजली सप्लाई करीब सात घंटे तक बाधित रही। गनीमत रही जिस समय केबल टूटकर सड़क पर गिरा, उस समय वहां कोई नहीं था।
कादरचौक विद्युत उपकेंद्र के गांव लभारी में मंगलवार की सुबह करीब सात बजे बिजली का केबल जलकर टूट गया। सड़क पर गिरने के कारण यहां अफरातफरी मच गई। इससे लभारी के साथ ही कादरचौक की भी बिजली करीब सात घंटे तक ठप रही। फीडर एक होने से दोनों गांव की आपूर्ति बाधित रही। कादरचौक के विद्युत उपकेंद्र से गए लाइनमैनों ने कड़ी मशक्कत के बाद बिजली लाइन को ठीक किया। तब कहीं करीब दो बजे के बाद दोनों गांवों की सप्लाई शुरू हो सकी। संवाद
