{"_id":"6926f3c1c59d55348705ab48","slug":"woman-attacked-for-protesting-illegal-occupation-in-budaun-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: अवैध कब्जा का विरोध करने पर महिला पर हमला, आरोपियों ने जमीन पर गिराकर पीटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: अवैध कब्जा का विरोध करने पर महिला पर हमला, आरोपियों ने जमीन पर गिराकर पीटा
संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं
Published by: मुकेश कुमार
Updated Wed, 26 Nov 2025 06:04 PM IST
सार
बदायूं के बिसौली क्षेत्र में दबंगों ने एक महिला के मकान पर अवैध कब्जा करने की कोशिश की। विरोध करने पर महिला पर हमला कर दिया। उसे जमीन पर गिराकर पीटा। इसका वीडियो वायरल हुआ है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बदायूं में मकान पर अवैध कब्जा कर रहे लोगों का विरोध करने पर महिला पर जानलेवा हमला कर दिया गया। आरोपियों ने उसे जमीन पर गिराकर पीटा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल गई। पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके बाद पीड़िता ने एसएसपी से गुहार लगाई।
Trending Videos
बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव मैथरा की रहने वाली जमुना देवी ने बताया कि गांव के कुछ लोग उसके पुराने मकान को तोड़कर अवैध कब्जा करने लगे। विरोध करने पर उक्त लोगों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि उसको जमीन पर गिराकर जान से मारने की कोशिश की गई। आस-पास के लोगों ने आरोपियों को ललकारा तब वे जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
जुमना का आरोप है कि कोतवाली जाकर शिकायती पत्र दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। बुधवार पीड़िता ने एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह को शिकायती पत्र दिया और पूरी जानकारी दी। एसएसपी ने बिसौली कोतवाली को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।