सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Budaun News ›   Woman dies after getting injection family members created ruckus in hospital in Budaun

Budaun News: इंजेक्शन लगने के बाद महिला की मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा, बुलानी पड़ी पीएसी

संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं Published by: मुकेश कुमार Updated Mon, 09 Jun 2025 04:07 PM IST
विज्ञापन
सार

बदायूं के एक निजी अस्पताल में महिला मरीज की मौत हो गई। इससे गुस्साए उसके परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। मृतका के पति का आरोप है कि गलत इंजेक्शन लगने से पत्नी की जान गई है। 

Woman dies after getting injection family members created ruckus in hospital in Budaun
अस्पताल में जुटी भीड़ - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

बदायूं के सिविल लाइंस स्थित एक निजी अस्पताल में पट्टी करवाने और दवा लेने गईं 25 वर्षीय उर्वेशा देवी की मौत हो गई। महिला के परिजनों ने अस्पताल जाकर हंगामा किया। उर्वेशा के पति ने गलत इंजेक्शन लगाने के आरोप में अस्तपाल के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। मौके पर गए पुलिसकर्मियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर स्थिति सामान्य की। 

विज्ञापन
loader
Trending Videos


बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव पिंदारा निवासी जसवीर ने बताया कि उनकी पत्नी उर्वेशा देवी के ऊपर गाय गिरने के कारण उर्वेशा के पैर की हड्डी टूट गई थी। उनका इलाज बदायूं के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में 22 मई से चल रहा था। 
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें- UP: बुर्का उतारने के लिए युवतियों को धमकाया... पुलिस ने हैदरी दल पर कसा शिकंजा, आरोपियों की तलाश

उर्वेशा के पैर पर प्लास्टर चढ़ाया गया। कुछ दिनों पहले प्लास्टर कटने के बाद जख्म पर हर तीसरे दिन पट्टी कराने और दवा लेने के लिए दंपती अस्पताल गया। इस कारण सोमवार को भी दंपती अस्पताल गया। वहां, डॉक्टर ने पट्टी करने के बाद दर्द निवारक इंजेक्शन लगाने के लिए कंपाउंडर को कहा। इंजेक्शन लगवाने के बाद लौटते के दौरान अस्पताल से आधा किलोमीटर आगे पहुंचने पर ही महिला को उल्टियां होने लगीं। 

सैकड़ों लोग अस्पताल पहुंचे
जसवीर उनको दोबारा अस्पताल लेकर गए लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि उर्वेशा को गलत इंजेक्शन लगाया गया। पत्नी की मौत की सूचना अपने परिजनों और ससुरालीजनों को दी। कुछ ही देर में अस्पताल में सैकड़ों लोग पहुंच गए। हंगामा बढ़ता देखकर डॉक्टर और कर्मचारी मौके से भाग गए। 

किसी ने हंगामे की सूचना पुलिस को दी गई। स्थिति सामान्य करवाने के लिए पीएसी सिपाहियों को बुलाना पड़ा। पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन शांत हुए। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। जसवीर ने अस्पताल के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।  विभागीय कार्रवाई के लिए सीएमओ को भी शिकायती पत्र भेजा गया है। 

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर में भीषण हादसा: हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई कार, गोरखपुर के पिता-पुत्र समेत तीन की मौत, तीन घायल

सीओ सिटी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि हंगामे की सूचना पर मौके पर गए पुलिसकर्मियों ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत करवाया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed