Budaun News: इंजेक्शन लगने के बाद महिला की मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा, बुलानी पड़ी पीएसी
बदायूं के एक निजी अस्पताल में महिला मरीज की मौत हो गई। इससे गुस्साए उसके परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। मृतका के पति का आरोप है कि गलत इंजेक्शन लगने से पत्नी की जान गई है।

विस्तार
बदायूं के सिविल लाइंस स्थित एक निजी अस्पताल में पट्टी करवाने और दवा लेने गईं 25 वर्षीय उर्वेशा देवी की मौत हो गई। महिला के परिजनों ने अस्पताल जाकर हंगामा किया। उर्वेशा के पति ने गलत इंजेक्शन लगाने के आरोप में अस्तपाल के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। मौके पर गए पुलिसकर्मियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर स्थिति सामान्य की।

बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव पिंदारा निवासी जसवीर ने बताया कि उनकी पत्नी उर्वेशा देवी के ऊपर गाय गिरने के कारण उर्वेशा के पैर की हड्डी टूट गई थी। उनका इलाज बदायूं के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में 22 मई से चल रहा था।
यह भी पढ़ें- UP: बुर्का उतारने के लिए युवतियों को धमकाया... पुलिस ने हैदरी दल पर कसा शिकंजा, आरोपियों की तलाश
उर्वेशा के पैर पर प्लास्टर चढ़ाया गया। कुछ दिनों पहले प्लास्टर कटने के बाद जख्म पर हर तीसरे दिन पट्टी कराने और दवा लेने के लिए दंपती अस्पताल गया। इस कारण सोमवार को भी दंपती अस्पताल गया। वहां, डॉक्टर ने पट्टी करने के बाद दर्द निवारक इंजेक्शन लगाने के लिए कंपाउंडर को कहा। इंजेक्शन लगवाने के बाद लौटते के दौरान अस्पताल से आधा किलोमीटर आगे पहुंचने पर ही महिला को उल्टियां होने लगीं।
सैकड़ों लोग अस्पताल पहुंचे
जसवीर उनको दोबारा अस्पताल लेकर गए लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि उर्वेशा को गलत इंजेक्शन लगाया गया। पत्नी की मौत की सूचना अपने परिजनों और ससुरालीजनों को दी। कुछ ही देर में अस्पताल में सैकड़ों लोग पहुंच गए। हंगामा बढ़ता देखकर डॉक्टर और कर्मचारी मौके से भाग गए।
किसी ने हंगामे की सूचना पुलिस को दी गई। स्थिति सामान्य करवाने के लिए पीएसी सिपाहियों को बुलाना पड़ा। पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन शांत हुए। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। जसवीर ने अस्पताल के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। विभागीय कार्रवाई के लिए सीएमओ को भी शिकायती पत्र भेजा गया है।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर में भीषण हादसा: हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई कार, गोरखपुर के पिता-पुत्र समेत तीन की मौत, तीन घायल
सीओ सिटी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि हंगामे की सूचना पर मौके पर गए पुलिसकर्मियों ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत करवाया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।