सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bulandshahar News ›   In property dispute in Khurja younger brother shot his elder brother in head and neck

UP में खौफनाक वारदात: छोटे ने मारी बड़े भाई के सिर-गले में गोली, इस बात पर आस मोहम्मद से नाराज था जान मोहम्मद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बुलंदशहर Published by: विकास कुमार Updated Sun, 25 Jan 2026 06:12 PM IST
विज्ञापन
सार

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसएसपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर घटना के संबंध में जानकारी जुटाई है। 

In property dispute in Khurja younger brother shot his elder brother in head and neck
मृतक आस मोहम्मद - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यूपी के खुर्जा स्थित मुरारी नगर कॉलोनी स्थित फैक्टरी में संपत्ति विवाद के चलते छोटे भाई ने पॉटरी कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। इसमें एक गोली सिर और दूसरी गोली गर्दन पर मारी। घटना के बाद मौके पर एसएसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी जांच करने पहुंचे। वहीं, आरोपी की तलाश में चार टीम जुट गई।

Trending Videos

खीरखानी मोहल्ला अरमान ने बताया कि उनके मामा आस मोहम्मद (40) की मुरारी नगर मोहल्ला में विद्युत उपकरण लगने वाले ईंसुलेटर व कट आउट की पॉटरी फैक्टरी है। रविवार को काम के चलते आस मोहम्मद अपनी फैक्टरी पर गए थे। दोपहर करीब दो बजे उनके छोटे भाई जान मोहम्मद फैक्टरी पर आए। जहां दोनों के बीच कुछ पुराने विवाद और संपत्ति के मामले को लेकर बहस हो गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

फैक्टरी में मौजूद मजदूर मोल्ड तैयार करने और उत्पाद को सुखाने के कार्य में व्यस्त थे। मजदूरों के अनुसार दोनों भाई की बहस अलग जगह पर हो रही थी, जहां पर कोई नहीं था। कुछ ही देर में गोली चलने की आवाज आई। तभी मजदूर घटना स्थल की ओर दौड़े तो उन्होंने देखा कि जान मोहम्मद और उनका साथी वहां से भाग रहा था। मौके पर आस मोहम्मद लहूलुहान अवस्था में पड़े थे। मजदूरों ने इसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी।

सूचना पर पहुंची खुर्जा पुलिस ने और लहूलुहान पड़े आस मोहम्मद को कैलाश अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। एसएसपी बुलंदशहर दिनेश कुमार सिंह, एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह और सीओ खुर्जा शोभित कुमार भी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने फैक्टरी मजदूरों और परिजनों से पूछताछ की। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए।

दिन दहाड़े बड़े भाई की हत्या की जानकारी मिलते ही फैक्टरी के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो मृत आस मोहम्मद को देख उनकी पत्नी और बेटियां बिलख उठीं। दोस्त नईम ने बताया कि आस मोहम्मद के तीन बच्चे हैं, सबसे बड़ी बेटी मिसवा, फिर नसरा और छोटा बेटा अरहम है। घटना के बाद से खीरखानी मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है।

कल होना था फैक्टरी में भट्टी का शुभारंभ 
भांजे अरमान ने बताया कि आस मोहम्मद ने काफी छोटे स्तर से कारोबार शुरू किया था, जो अब ठीक चल रहा था। उनकी फैक्टरी में अभी तक केवल कट आउट तैयार होते थे और पकने के लिए दूसरी फैक्टरी में जाते थे। इसी के चलते अब आस मोहम्मद ने अपनी फैक्टरी में ही भट्टी तैयार करा ली थी, जिसका सोमवार को शुभारंभ होना था। कार्यक्रम को लेकर विशेष तैयारी चल रही थी। परिवार के सभी लोग आने वाले थे।

दो साल पहले पिता की मौत के बाद से चल रहा विवाद
दोस्त सरफराज ने बताया कि मृतक आस मोहम्मद के पिता हाजी चन्ना की दो साल पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी। हाजी चन्ना के दो बेटे आस मोहम्मद व जान मोहम्मद थे और पांच बेटियां हैं। हाजी चन्ना की मौत के बाद से ही दोनों भाईयों में विवाद होता रहता था। इसी के चलते दोनों कभी बात नहीं करते थे। पहले दोनों भाई एक साथ कारोबार करते थे। विवाद के चलते जान मोहम्मद ने अलग कारोबार कर लिया।

जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके अनुसार फैक्टरी परिसर में आस मोहम्मद मौजूद थे। इसी दौरान छोटे भाई जान मोहम्मद ने उनको दो गोली मारी। एक गोली सिर और एक गोली गर्दन पर लगी है। मामले में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। परिजनों के अनुसार पिता की मौत के बाद से ही दोनों भाईयों में संपत्ति विवाद चल रहा था। जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर कर घटना का अनावरण किया जाएगा। - दिनेश कुमार सिंह, एसएसपी बुलंदशहर

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed