{"_id":"6974fde2d7ef64152603012e","slug":"proposal-passed-to-reduce-property-tax-in-the-municipality-bulandshahr-news-c-133-1-bul1002-147568-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: पालिका में संपत्ति कर घटाने का प्रस्ताव पारित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: पालिका में संपत्ति कर घटाने का प्रस्ताव पारित
विज्ञापन
अनूपशहर नगर पालिका की बोर्ड बैठक में शामिल अध्यक्ष, अधिकारी व सभासद। संवाद
विज्ञापन
अनूपशहर। नगर पालिका परिषद में पालिका अध्यक्ष ब्रजेश गोयल की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नाम परिवर्तन कराने पर संपत्ति कर में छूट प्रदान करने सहित सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। संपत्ति कर में कमी से हजारों लोगों को लाभ मिलेगा।
नगर पालिका की बोर्ड बैठक में पिछली बैठक के कार्यवृत्ति की पुष्टि की गई और अक्तूबर 2025 से दिसंबर 2025 तक के आय-व्यय विवरण को अनुमोदन मिला। इसके अतिरिक्त, अवैध कब्जा मुक्त भूमि को सुरक्षित करने और माननीय न्यायालय के आदेश के बाद तत्काल चहारदीवारी बनाने का भी निर्णय लिया गया। इस दौरान नगर पालिका परिषद की कर निर्धारण सूची में संशोधन और परिवर्तन उपविधि 2024 पर भी विचार किया गया।
अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों में अनूपशहर खादर की ग्राम समाज की नगर पालिका भूमि को नीलामी के माध्यम से लगान पर उठाना, पुल से नीचे उतरने के लिए दोनों ओर मार्ग का निर्माण, पं. देवदत्त शर्मा द्वार का संशोधित निर्माण और एसटीपी ग्रामीण जोन 1 व जोन 2 के संचालन संबंधी निर्णय शामिल थे।
इसके अलावा, अधिशासी अभियंता निर्माण खंड उप्र. जल निगम नगरीय बुलंदशहर के पत्रांक के तहत अमृत 2.0 कार्यक्रम के अंतर्गत अनूपशहर पुनर्गठन जल योजना और कल्याण मंडपम के अधिग्रहण पर भी बोर्ड ने विचार किया।
वंदन योजना के तहत घाट निर्माण, कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले की अवधि बढ़ाने, सेवानिवृत्त सफाई नायक दिनेश कुमार के मकान के पास शौचालय के निकट दुकान निर्माण, पार्क स्थल का निर्धारण, तथा नगर के अंदर दोनों चौराहों व अन्य स्थानों पर साइनेज बोर्ड और कॉन्वेक्स मिरर लगवाने के प्रस्ताव भी पारित हुए। इस दौरान अधिशासी अधिकारी गार्गी त्यागी सहित करीब 22 सभासद उपस्थित रहे।
Trending Videos
नगर पालिका की बोर्ड बैठक में पिछली बैठक के कार्यवृत्ति की पुष्टि की गई और अक्तूबर 2025 से दिसंबर 2025 तक के आय-व्यय विवरण को अनुमोदन मिला। इसके अतिरिक्त, अवैध कब्जा मुक्त भूमि को सुरक्षित करने और माननीय न्यायालय के आदेश के बाद तत्काल चहारदीवारी बनाने का भी निर्णय लिया गया। इस दौरान नगर पालिका परिषद की कर निर्धारण सूची में संशोधन और परिवर्तन उपविधि 2024 पर भी विचार किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों में अनूपशहर खादर की ग्राम समाज की नगर पालिका भूमि को नीलामी के माध्यम से लगान पर उठाना, पुल से नीचे उतरने के लिए दोनों ओर मार्ग का निर्माण, पं. देवदत्त शर्मा द्वार का संशोधित निर्माण और एसटीपी ग्रामीण जोन 1 व जोन 2 के संचालन संबंधी निर्णय शामिल थे।
इसके अलावा, अधिशासी अभियंता निर्माण खंड उप्र. जल निगम नगरीय बुलंदशहर के पत्रांक के तहत अमृत 2.0 कार्यक्रम के अंतर्गत अनूपशहर पुनर्गठन जल योजना और कल्याण मंडपम के अधिग्रहण पर भी बोर्ड ने विचार किया।
वंदन योजना के तहत घाट निर्माण, कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले की अवधि बढ़ाने, सेवानिवृत्त सफाई नायक दिनेश कुमार के मकान के पास शौचालय के निकट दुकान निर्माण, पार्क स्थल का निर्धारण, तथा नगर के अंदर दोनों चौराहों व अन्य स्थानों पर साइनेज बोर्ड और कॉन्वेक्स मिरर लगवाने के प्रस्ताव भी पारित हुए। इस दौरान अधिशासी अधिकारी गार्गी त्यागी सहित करीब 22 सभासद उपस्थित रहे।
