{"_id":"6974fe5b3b87ff91730006fa","slug":"deployment-of-eye-surgeon-at-dibai-chc-patients-started-getting-consultation-bulandshahr-news-c-133-1-bul1004-147550-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: डिबाई सीएचसी पर नेत्र सर्जन की तैनाती, मरीजों को मिलने लगा परामर्श","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: डिबाई सीएचसी पर नेत्र सर्जन की तैनाती, मरीजों को मिलने लगा परामर्श
विज्ञापन
विज्ञापन
बुलंदशहर/डिबाई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डिबाई क्षेत्र से जुड़े नेत्र रोगियों के लिए अच्छी खबर हैं। सीएमओ ने 100 बेड राजकीय चिकित्सालय पर तैनात नेत्र सर्जन का डिबाई सीएचसी स्थानांतरण कर दिया है। नेत्र सर्जन के ओपीडी में बैठने से मरीजों को परामर्श मिलना शुरू हो गया है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चार वर्ष पूर्व डॉ. अब्दुल रशीद की नेत्र सर्जन के पद पर तैनाती हुई थी, लेकिन सीएचसी में ऑपरेशन कक्ष न होने पर मोतियाबिंद के मरीजों को ऑपरेशन का लाभ नहीं मिल पा रहा था। सीएमओ ने नेत्र सर्जन डॉ. अब्दुल रशीद को 100 बेड राजकीय चिकित्सालय से संबद्ध कर दिया था। अब सीएमओ ने 100 बेड राजकीय चिकित्सालय से नेत्र सर्जन को मूल तैनाती पर भेजने का आदेश जारी किया है, जिससे डिबाई सीएचसी के मरीजों को सुविधा का लाभ मिल सके।
हालांकि सीएचसी में एक ही ऑपरेशन कक्ष होने पर अभी मोतियाबिंद के ऑपरेशन शुरू नहीं हो सके हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ. हेमंत गिरी ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व सीएमओ के आदेश पर नेत्र सर्जन को ड्यूटी ज्वाइन कराकर ओपीडी का संचालन शुरू करवा दिया है। ऑपरेशन कक्ष के लिए संसाधन जुटाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।
Iनेत्र सर्जन की डिबाई सीएचसी पर तैनाती से क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी। सर्जन की तैनाती के बाद मरीज भी जांच कराने के लिए पहुंचने लगे हैं। - डॉ. सुनील कुमार दोहरे, सीएमओI
Trending Videos
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चार वर्ष पूर्व डॉ. अब्दुल रशीद की नेत्र सर्जन के पद पर तैनाती हुई थी, लेकिन सीएचसी में ऑपरेशन कक्ष न होने पर मोतियाबिंद के मरीजों को ऑपरेशन का लाभ नहीं मिल पा रहा था। सीएमओ ने नेत्र सर्जन डॉ. अब्दुल रशीद को 100 बेड राजकीय चिकित्सालय से संबद्ध कर दिया था। अब सीएमओ ने 100 बेड राजकीय चिकित्सालय से नेत्र सर्जन को मूल तैनाती पर भेजने का आदेश जारी किया है, जिससे डिबाई सीएचसी के मरीजों को सुविधा का लाभ मिल सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि सीएचसी में एक ही ऑपरेशन कक्ष होने पर अभी मोतियाबिंद के ऑपरेशन शुरू नहीं हो सके हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ. हेमंत गिरी ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व सीएमओ के आदेश पर नेत्र सर्जन को ड्यूटी ज्वाइन कराकर ओपीडी का संचालन शुरू करवा दिया है। ऑपरेशन कक्ष के लिए संसाधन जुटाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।
Iनेत्र सर्जन की डिबाई सीएचसी पर तैनाती से क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी। सर्जन की तैनाती के बाद मरीज भी जांच कराने के लिए पहुंचने लगे हैं। - डॉ. सुनील कुमार दोहरे, सीएमओI
