सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bulandshahar News ›   Two parties clash over children's dispute, FIR registered against 19 people

Bulandshahar News: बच्चों के विवाद में आमने-सामने आए दो पक्ष, 19 पर एफआईआर दर्ज

Ghaziabad Bureau गाजियाबाद ब्यूरो
Updated Sat, 24 Jan 2026 10:42 PM IST
विज्ञापन
Two parties clash over children's dispute, FIR registered against 19 people
विज्ञापन
बुलंदशहर। कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव अकबरपुर में बच्चों के बीच शुरू हुआ मामूली विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसमें महिलाओं और बच्चों को भी चोटें आईं। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर कुल 19 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। एक पक्ष ने युवती से छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया है।
Trending Videos


एक पक्ष का आरोप है कि 22 जनवरी को दोपहर करीब 12:30 बजे उनका बेटा स्कूल से घर लौट रहा था। रास्ते में गांव के ही एक व्यक्ति ने उसे रोककर गाली-गलौज और मारपीट की। जब पीड़ित पक्ष इस बात की शिकायत लेकर आरोपी के घर पहुंचा, तो वहां मौजूद परिजनों ने हमला कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

पीड़ित पक्ष ने तहरीर में बताया कि जान बचाकर जब वह अपने घर भागा, तो आरोपी पक्ष के लोग लाठी-डंडों के साथ उसके घर में घुस आए। आरोप है कि हमलावरों ने घर की महिलाओं के साथ मारपीट की और बीच-बचाव करने आई उसकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ की। शोर मचने पर जब ग्रामीण इकट्ठा हुए, तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने सात नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर घायल महिला का मेडिकल कराया है।

वहीं, दूसरे पक्ष ने पुलिस को दी तहरीर में आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि पहले पक्ष के 12 लोग उनके घर में जबरन दाखिल हुए। उन्होंने घर में मौजूद महिलाओं और बच्चों के साथ बांस के डंडों से मारपीट की। इस हमले में उनकी बेटी को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने इस तहरीर के आधार पर 12 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
कोतवाली देहात पुलिस के अनुसार, अकबरपुर गांव में हुई इस भिड़ंत के बाद शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। दोनों पक्षों की ओर से मिली शिकायतों पर कुल 19 लोगों को नामजद किया गया है। थाना प्रभारी का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed