{"_id":"6974fd8752f1998f0009ec3f","slug":"two-parties-clash-over-childrens-dispute-fir-registered-against-19-people-bulandshahr-news-c-133-1-bul1001-147538-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: बच्चों के विवाद में आमने-सामने आए दो पक्ष, 19 पर एफआईआर दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: बच्चों के विवाद में आमने-सामने आए दो पक्ष, 19 पर एफआईआर दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
बुलंदशहर। कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव अकबरपुर में बच्चों के बीच शुरू हुआ मामूली विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसमें महिलाओं और बच्चों को भी चोटें आईं। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर कुल 19 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। एक पक्ष ने युवती से छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया है।
एक पक्ष का आरोप है कि 22 जनवरी को दोपहर करीब 12:30 बजे उनका बेटा स्कूल से घर लौट रहा था। रास्ते में गांव के ही एक व्यक्ति ने उसे रोककर गाली-गलौज और मारपीट की। जब पीड़ित पक्ष इस बात की शिकायत लेकर आरोपी के घर पहुंचा, तो वहां मौजूद परिजनों ने हमला कर दिया।
पीड़ित पक्ष ने तहरीर में बताया कि जान बचाकर जब वह अपने घर भागा, तो आरोपी पक्ष के लोग लाठी-डंडों के साथ उसके घर में घुस आए। आरोप है कि हमलावरों ने घर की महिलाओं के साथ मारपीट की और बीच-बचाव करने आई उसकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ की। शोर मचने पर जब ग्रामीण इकट्ठा हुए, तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने सात नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर घायल महिला का मेडिकल कराया है।
वहीं, दूसरे पक्ष ने पुलिस को दी तहरीर में आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि पहले पक्ष के 12 लोग उनके घर में जबरन दाखिल हुए। उन्होंने घर में मौजूद महिलाओं और बच्चों के साथ बांस के डंडों से मारपीट की। इस हमले में उनकी बेटी को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने इस तहरीर के आधार पर 12 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
कोतवाली देहात पुलिस के अनुसार, अकबरपुर गांव में हुई इस भिड़ंत के बाद शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। दोनों पक्षों की ओर से मिली शिकायतों पर कुल 19 लोगों को नामजद किया गया है। थाना प्रभारी का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है।
Trending Videos
एक पक्ष का आरोप है कि 22 जनवरी को दोपहर करीब 12:30 बजे उनका बेटा स्कूल से घर लौट रहा था। रास्ते में गांव के ही एक व्यक्ति ने उसे रोककर गाली-गलौज और मारपीट की। जब पीड़ित पक्ष इस बात की शिकायत लेकर आरोपी के घर पहुंचा, तो वहां मौजूद परिजनों ने हमला कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़ित पक्ष ने तहरीर में बताया कि जान बचाकर जब वह अपने घर भागा, तो आरोपी पक्ष के लोग लाठी-डंडों के साथ उसके घर में घुस आए। आरोप है कि हमलावरों ने घर की महिलाओं के साथ मारपीट की और बीच-बचाव करने आई उसकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ की। शोर मचने पर जब ग्रामीण इकट्ठा हुए, तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने सात नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर घायल महिला का मेडिकल कराया है।
वहीं, दूसरे पक्ष ने पुलिस को दी तहरीर में आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि पहले पक्ष के 12 लोग उनके घर में जबरन दाखिल हुए। उन्होंने घर में मौजूद महिलाओं और बच्चों के साथ बांस के डंडों से मारपीट की। इस हमले में उनकी बेटी को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने इस तहरीर के आधार पर 12 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
कोतवाली देहात पुलिस के अनुसार, अकबरपुर गांव में हुई इस भिड़ंत के बाद शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। दोनों पक्षों की ओर से मिली शिकायतों पर कुल 19 लोगों को नामजद किया गया है। थाना प्रभारी का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है।
