{"_id":"6974fe2a756ba998bd05bca1","slug":"another-medical-store-found-operating-without-registration-bulandshahr-news-c-133-1-bul1004-147556-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: बिना पंजीकरण एक और संचालित मिला मेडिकल स्टोर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: बिना पंजीकरण एक और संचालित मिला मेडिकल स्टोर
विज्ञापन
विज्ञापन
बीबीनगर। बिना लाइसेंस के नकली दवाओं की बिक्री करने की सूचना पर औषधि विभाग की दो सदस्यीय टीम ने शुक्रवार शाम कस्बे के एक मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर संचालक संचालन संबंधी कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। हापुड़ और बुलंदशहर के औषधि निरीक्षक ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए स्टोर से 90 हजार रुपये की दवाएं जब्त की हैं। साथ ही संचालक के विरुद्ध थाने में अभियोग पंजीकृत कराया है।
क्षेत्र के गांव परतापुर में शाहजेब की तरह मोहम्मद कैफ भी बिना पंजीकरण के मेडिकल स्टोर का संचालन कर रहा है। शुक्रवार को हापुड़ और बुलंदशहर के औषधि इंस्पेक्टर ने संयुक्त निरीक्षण किया। टीम को मेडिकल स्टोर पर बिना लाइसेंस दवाओं की बिक्री होते हुए मिली।
औषधि निरीक्षक बुलंदशहर अनिल कुमार आनंद ने बताया कि कस्बे में बिना लाइसेंस के नकली दवा की बिक्री किए जाने की सूचना मिली। शुक्रवार को औषधि निरीक्षक हापुड़ हेमेंद्र चौधरी संग जांच की तो मोहम्मद कैफ भी बिना पंजीकरण मेडिकल स्टोर का संचालन करते मिला।
निरीक्षकों ने मेडिकल स्टोर से 80 से अधिक तरह की दवाएं जब्त कर लीं। इनकी कीमत लगभग 90 हजार रुपये है। जांच के लिए तीन दवाओं का सैंपल लिया गया है। आरोपी संचालक मोहम्मद कैफ के विरुद्ध औषधि निरीक्षक ने बीबीनगर थाने में अभियोग पंजीकृत कराया है।
Trending Videos
क्षेत्र के गांव परतापुर में शाहजेब की तरह मोहम्मद कैफ भी बिना पंजीकरण के मेडिकल स्टोर का संचालन कर रहा है। शुक्रवार को हापुड़ और बुलंदशहर के औषधि इंस्पेक्टर ने संयुक्त निरीक्षण किया। टीम को मेडिकल स्टोर पर बिना लाइसेंस दवाओं की बिक्री होते हुए मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
औषधि निरीक्षक बुलंदशहर अनिल कुमार आनंद ने बताया कि कस्बे में बिना लाइसेंस के नकली दवा की बिक्री किए जाने की सूचना मिली। शुक्रवार को औषधि निरीक्षक हापुड़ हेमेंद्र चौधरी संग जांच की तो मोहम्मद कैफ भी बिना पंजीकरण मेडिकल स्टोर का संचालन करते मिला।
निरीक्षकों ने मेडिकल स्टोर से 80 से अधिक तरह की दवाएं जब्त कर लीं। इनकी कीमत लगभग 90 हजार रुपये है। जांच के लिए तीन दवाओं का सैंपल लिया गया है। आरोपी संचालक मोहम्मद कैफ के विरुद्ध औषधि निरीक्षक ने बीबीनगर थाने में अभियोग पंजीकृत कराया है।
