{"_id":"6975007a868b853f9a0897b3","slug":"five-unauthorized-colonies-built-on-60-bighas-were-demolished-bulandshahr-news-c-133-1-bul1004-147561-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: 60 बीघा में बनी पांच अनधिकृत काॅलोनी ध्वस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: 60 बीघा में बनी पांच अनधिकृत काॅलोनी ध्वस्त
विज्ञापन
विज्ञापन
बुलंदशहर/खुर्जा। बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण के सचल प्रवर्तन दल ने शनिवार को खुर्जा क्षेत्र में कार्रवाई का अभियान चलाया। इस दौरान सचल प्रवर्तन दल ने खुर्जा क्षेत्र में विकसित की जा रही 60 बीघा में पांच अनधिकृत कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। पिछले नौ दिन में प्राधिकरण खुर्जा में 295 बीघा में काटी जा रही 22 अनधिकृत काॅलोनियों को ध्वस्त कर चुका है।
प्राधिकरण की सक्षम अधिकारी कर्मजीत कौर ने बताया कि समय-समय पर सचल प्रवर्तन दल को अनधिकृत काॅलोनियों व अवैध निर्माण की सूचना पर कार्रवाई के लिए भेजा जा रहा है।
शनिवार को सचल प्रवर्तन दल को खुर्जा क्षेत्र में भेजा गया। सिकंदराबाद रोड पर योगेश लोधी की ओर से करीब 30 बीघा, मनीष बंसल की ओर से करीब 10 बीघा, दानिश कुरैशी की ओर से करीब 10 बीघा, रामलीला ग्राउंड के पीछे आशू द्वारा करीब छह बीघा और योगेंद्र, मंजू व मोहित द्वारा करीब चार बीघा भूमि पर अनधिकृत काॅलोनी को विकसित करने का कार्य किया जा रहा था। अनधिकृत काॅलोनी संचालक ने कोई नक्शा स्वीकृत नहीं कराया। इन सभी पांच कालोनियों को ध्वस्त करवा दिया गया। ध्वस्तीकरण के दौरान नामित पुलिस बल, स्थानीय पुलिस बल, प्राधिकरण के सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता और अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
--
Iखुर्जा क्षेत्र में करीब 60 बीघा में काटी जा रही पांच अनधिकृत कॉलोनी को सचल प्रवर्तन दल ने ध्वस्त किया। अनधिकृत कॉलोनी एवं बिना मानचित्र स्वीकृत के निर्माण कार्य मिलने पर कार्रवाई जारी रहेगी। लोग अनधिकृत कॉलोनी में प्लाॅट न खरीदें,व बिना मानचित्र स्वीकृत कराए कोई भी निर्माण कार्य ना करें। नौ दिन में खुर्जा में तीन दिन अभियान चला 295 बीघा में काटी जा रही 22 काॅलोनियों को ध्वस्त कराया जा चुका है। - डॉ. अंकुर लाठर, प्राधिकरण उपाध्यक्षI
Trending Videos
प्राधिकरण की सक्षम अधिकारी कर्मजीत कौर ने बताया कि समय-समय पर सचल प्रवर्तन दल को अनधिकृत काॅलोनियों व अवैध निर्माण की सूचना पर कार्रवाई के लिए भेजा जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार को सचल प्रवर्तन दल को खुर्जा क्षेत्र में भेजा गया। सिकंदराबाद रोड पर योगेश लोधी की ओर से करीब 30 बीघा, मनीष बंसल की ओर से करीब 10 बीघा, दानिश कुरैशी की ओर से करीब 10 बीघा, रामलीला ग्राउंड के पीछे आशू द्वारा करीब छह बीघा और योगेंद्र, मंजू व मोहित द्वारा करीब चार बीघा भूमि पर अनधिकृत काॅलोनी को विकसित करने का कार्य किया जा रहा था। अनधिकृत काॅलोनी संचालक ने कोई नक्शा स्वीकृत नहीं कराया। इन सभी पांच कालोनियों को ध्वस्त करवा दिया गया। ध्वस्तीकरण के दौरान नामित पुलिस बल, स्थानीय पुलिस बल, प्राधिकरण के सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता और अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
Iखुर्जा क्षेत्र में करीब 60 बीघा में काटी जा रही पांच अनधिकृत कॉलोनी को सचल प्रवर्तन दल ने ध्वस्त किया। अनधिकृत कॉलोनी एवं बिना मानचित्र स्वीकृत के निर्माण कार्य मिलने पर कार्रवाई जारी रहेगी। लोग अनधिकृत कॉलोनी में प्लाॅट न खरीदें,व बिना मानचित्र स्वीकृत कराए कोई भी निर्माण कार्य ना करें। नौ दिन में खुर्जा में तीन दिन अभियान चला 295 बीघा में काटी जा रही 22 काॅलोनियों को ध्वस्त कराया जा चुका है। - डॉ. अंकुर लाठर, प्राधिकरण उपाध्यक्षI
