अनूपशहर। एलडीएवी इंटर कॉलेज में आर्ट क्राफ्ट, दीया, थाली व मटकी सज्जा व निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रत्येक कक्षा के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर आकर्षक मॉडल, कलात्मक वस्तुएं तथा सजावटी दीया, थाली व मटकी बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आर्ट एवं क्राफ्ट प्रतियोगिता में कृतिका प्रथम, जैस्मिन-परिधि द्वितीय, कनिष्का-परी तृतीय स्थान पर रहीं। सांत्वना पुरस्कार राधिका, प्रिया एवं भूमिका को प्राप्त हुआ।
दीपक सज्जा प्रतियोगिता में परिधि शर्मा प्रथम, माही द्वितीय, खुशी तृतीय, मटकी सज्जा में कामना निर्मल प्रथम, आफरीन द्वितीय, परिधि शर्मा एवं माही तृतीय व थाली सज्जा में गुंजन प्रथम, दिशु द्वितीय व रश्मि तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह तनिष्का, गौरी, माधवी, माही सैफी, टीना व कुलसुम को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।
प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्य शशिबाला पंत ने कहा कि प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मक सोच, सृजनात्मक क्षमता व कौशल को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर अभय सिंहा, अखंड प्रताप सिंह, मंजिल कांत, गौरव गौड़, पीयूष गर्ग, धर्मेंद्र कुमार, दिनेश कुमार, गजनेश कुमार, संजय सैनी आदि उपस्थित रहे।