{"_id":"693855482776598598055179","slug":"one-testing-center-declared-him-a-cancer-patient-another-found-him-healthy-bulandshahr-news-c-133-1-bul1004-145054-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: एक जांच केंद्र ने बता दिया कैंसर का मरीज, दूसरे में निकला स्वस्थ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: एक जांच केंद्र ने बता दिया कैंसर का मरीज, दूसरे में निकला स्वस्थ
विज्ञापन
विज्ञापन
बुलंदशहर। नगर निवासी एक युवक ने राजेबाबू रोड स्थित एक एमआरआई सेंटर पर गलत रिपोर्ट देने का आरोप लगाया है। बताया कि पिता की जांच कराने पर सेंटर संचालक ने कैंसर की लास्ट स्टेज की रिपोर्ट दी। दूसरी जगह जांच कराने पर कैंसर की पुष्टि नहीं हुई। युवक ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है। युवक का आरोप है कि शिकायत के बाद भी स्वास्थ्य विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की।
आवास विकास निवासी गगन चौहान ने बताया कि उनके पिता का गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में प्रोस्टेट की बीमारी का इलाज चल रहा है। चिकित्सक ने एमपी एमआरआई कराने की सलाह दी थी। राजेबाबू रोड स्थित एक निजी सेंटर पर दो महीने पहले जांंच कराई। जांच में सेंटर ने पिता को कैंसर की लास्ट स्टेज की रिपोर्ट दी। इससे परिवार के सभी लोग परेशान हो गए।
जब इस रिपोर्ट को इलाज करने वाले चिकित्सक को दिखाया तो उन्होंने रिपोर्ट गलत होने की बात कही। चिकित्सक ने पिता में कैंसर के एक भी लक्षण न होने की बात कही। उन्होंने बीमारी की जांच के लिए बायोप्सी कराई। बायोप्सी में कैंसर बीमारी जैसी कोई रिपोर्ट नहीं निकली। पिता का अब भी इलाज चल रहा है। गगन चौहान का आरोप है कि निजी सेंटर संचालक द्वारा अन्य मरीजों को भी गलत रिपोर्ट दी जा रही होगी।
--
Iमामले की जांच कराई जा रही है। जल्द शिकायतकर्ता का बयान कराकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। - डॉ. सुनील कुमार दोहरे, सीएमओI
Trending Videos
आवास विकास निवासी गगन चौहान ने बताया कि उनके पिता का गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में प्रोस्टेट की बीमारी का इलाज चल रहा है। चिकित्सक ने एमपी एमआरआई कराने की सलाह दी थी। राजेबाबू रोड स्थित एक निजी सेंटर पर दो महीने पहले जांंच कराई। जांच में सेंटर ने पिता को कैंसर की लास्ट स्टेज की रिपोर्ट दी। इससे परिवार के सभी लोग परेशान हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
जब इस रिपोर्ट को इलाज करने वाले चिकित्सक को दिखाया तो उन्होंने रिपोर्ट गलत होने की बात कही। चिकित्सक ने पिता में कैंसर के एक भी लक्षण न होने की बात कही। उन्होंने बीमारी की जांच के लिए बायोप्सी कराई। बायोप्सी में कैंसर बीमारी जैसी कोई रिपोर्ट नहीं निकली। पिता का अब भी इलाज चल रहा है। गगन चौहान का आरोप है कि निजी सेंटर संचालक द्वारा अन्य मरीजों को भी गलत रिपोर्ट दी जा रही होगी।
Iमामले की जांच कराई जा रही है। जल्द शिकायतकर्ता का बयान कराकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। - डॉ. सुनील कुमार दोहरे, सीएमओI