{"_id":"6931bef5a5b8423f630b17c2","slug":"kshama-murder-case-bulandshahr-news-c-30-1-gbd1037-775380-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: परिजन ढूंढते रहे... तीन किलोमीटर दूर चार दिन तक पड़ा रहा क्षमा का शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: परिजन ढूंढते रहे... तीन किलोमीटर दूर चार दिन तक पड़ा रहा क्षमा का शव
विज्ञापन
गांव नैथला हसनपुर में मृतक के घर के बाहर खड़े ग्रामीण। संवाद
विज्ञापन
बुलंदशहर। क्षमा की मौत से अंजान परिजन और चोला थाना पुलिस उसे गांव से लेकर नाते-रिश्तेदारी तक ढूंढते रहे। इस दौरान वह कई बार घर से करीब तीन किलोमीटर दूर स्थित वलीपुरा नहर के उस पुल से भी गुजरे, जहां नगर कोतवाली पुलिस ने उसका शव बरामद किया। चार दिन तक उसका मृत शरीर नहर में पड़ा रहा, लेकिन किसी को भनक नहीं लगी।
शव बरामद होने के बाद दूसरे दिन जब पुलिस ने शिनाख्त के लिए बुलाया, तब जाकर हकीकत पता चली। बेटी की हत्या की बात सुनकर परिजन बेहाल हो गए। उनकी आंखों से आंसू थम नहीं रहे हैं। रोते-बिलखते परिजनों ने बताया कि लापता होने के बाद से उसका फोन बंद जा रहा था। उसको हर जगह तलाश किया। दोस्तों और रिश्तेदारियों में जाकर पूछताछ की। कहीं कोई सुराग नहीं मिला।
दूसरी ओर, पुलिस ने जब सलीम से सख्ती से पूछताछ की तो सामने आया कि आरोपी ने क्षमा को प्रेमजाल में फंसा लिया था। आए दिन दोनों की मुलाकात होती थी। क्षमा आरोपी सलीम पर हद से ज्यादा विश्वास करती थी। इसी के चलते वह 27 नवंबर को उसके बताए स्थान पर मिलने पहुंच गई थी।
आरोपी ने बताया कि उस दिन बातचीत के दौरान दोनों में झगड़ा हो गया। सलीम पहले से तैयारी से आया था। उसने चाकू निकाला और क्षमा को मौत के घाट उतार दिया।
शव लेने से किया इन्कार
बृहस्पतिवार सुबह पुलिस मृतका का शव लेकर गांव पहुंची, लेकिन परिजनों और ग्रामीणों ने उसे लेने से इन्कार कर दिया। वह पहले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग पर अड़े रहे। हंगामे और तनाव की सूचना पर सीओ सिकंदराबाद भास्कर मिश्रा मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों व ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजनों ने शव लिया और अंतिम संस्कार किया।
गांव में तनाव, पुलिस बल तैनात
मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण गांव में तनाव है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है। अधिकारियों ने ग्रामीणों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।
Trending Videos
शव बरामद होने के बाद दूसरे दिन जब पुलिस ने शिनाख्त के लिए बुलाया, तब जाकर हकीकत पता चली। बेटी की हत्या की बात सुनकर परिजन बेहाल हो गए। उनकी आंखों से आंसू थम नहीं रहे हैं। रोते-बिलखते परिजनों ने बताया कि लापता होने के बाद से उसका फोन बंद जा रहा था। उसको हर जगह तलाश किया। दोस्तों और रिश्तेदारियों में जाकर पूछताछ की। कहीं कोई सुराग नहीं मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरी ओर, पुलिस ने जब सलीम से सख्ती से पूछताछ की तो सामने आया कि आरोपी ने क्षमा को प्रेमजाल में फंसा लिया था। आए दिन दोनों की मुलाकात होती थी। क्षमा आरोपी सलीम पर हद से ज्यादा विश्वास करती थी। इसी के चलते वह 27 नवंबर को उसके बताए स्थान पर मिलने पहुंच गई थी।
आरोपी ने बताया कि उस दिन बातचीत के दौरान दोनों में झगड़ा हो गया। सलीम पहले से तैयारी से आया था। उसने चाकू निकाला और क्षमा को मौत के घाट उतार दिया।
शव लेने से किया इन्कार
बृहस्पतिवार सुबह पुलिस मृतका का शव लेकर गांव पहुंची, लेकिन परिजनों और ग्रामीणों ने उसे लेने से इन्कार कर दिया। वह पहले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग पर अड़े रहे। हंगामे और तनाव की सूचना पर सीओ सिकंदराबाद भास्कर मिश्रा मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों व ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजनों ने शव लिया और अंतिम संस्कार किया।
गांव में तनाव, पुलिस बल तैनात
मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण गांव में तनाव है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है। अधिकारियों ने ग्रामीणों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।