{"_id":"69233e69e808618fed04deae","slug":"mahananda-express-starts-stopping-at-chola-station-bulandshahr-news-c-133-1-bul1004-144166-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: चोला स्टेशन पर महानंदा एक्सप्रेस का ठहराव शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: चोला स्टेशन पर महानंदा एक्सप्रेस का ठहराव शुरू
विज्ञापन
सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस के पायलट को लड्डू खिलाते सांसद और विधायक। संवाद
विज्ञापन
सिकंदराबाद/चोला। दिल्ली से अलीपुरद्वार को जाने वाली सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस का रविवार को चोला स्टेशन पर ठहराव हुआ। रविवार शाम अलीपुरद्वार से चलकर दिल्ली जाने वाली सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस को भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान, सांसद डाॅ. महेश शर्मा व विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।
दिल्ली से अलीपुरद्वार के लिए सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन होता है। इसका अभी तक गाजियाबाद या खुर्जा जंक्शन पर ठहराव होता है। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज ने गाड़ी संख्या 15483 अलीपुर द्वार-दिल्ली सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 15484 दिल्ली-अलीपुर द्वार सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस के चोला स्टेशन पर ठहराव का आदेश जारी कर दिया है।
अब प्रतिदिन सुबह दिल्ली से अलीपुर द्वार सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस सुबह 08.48 पर और अलीपुर द्वार से दिल्ली की ओर शाम 06.33 पर दो मिनट का ठहराव लेगी। रविवार शाम को सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर स्टेशन पर स्वागत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। ट्रेन के पायलट सतीश चंद एवं संतोष कुमार का सांसद एवं विधायक ने माला पहनाकर एवं लड्डू खिलाकर स्वागत किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष एवं सिकंदराबाद विधायक ने सांसद डॉ. महेश शर्मा से जिले को मेट्रो ट्रेन दिलाने की मांग की। वहीं चोला क्षेत्र के गांव गांगरोल निवासी सचिन भाटी के नेतृत्व में शीशपाल सिंह, मन्नू सिंह, कलुआ सिंह, रामबाबू सिंह आदि ने सांसद से गांगरौल पर रेलवे अंडरपास बनवाने की मांग की।
Trending Videos
दिल्ली से अलीपुरद्वार के लिए सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन होता है। इसका अभी तक गाजियाबाद या खुर्जा जंक्शन पर ठहराव होता है। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज ने गाड़ी संख्या 15483 अलीपुर द्वार-दिल्ली सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 15484 दिल्ली-अलीपुर द्वार सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस के चोला स्टेशन पर ठहराव का आदेश जारी कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब प्रतिदिन सुबह दिल्ली से अलीपुर द्वार सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस सुबह 08.48 पर और अलीपुर द्वार से दिल्ली की ओर शाम 06.33 पर दो मिनट का ठहराव लेगी। रविवार शाम को सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर स्टेशन पर स्वागत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। ट्रेन के पायलट सतीश चंद एवं संतोष कुमार का सांसद एवं विधायक ने माला पहनाकर एवं लड्डू खिलाकर स्वागत किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष एवं सिकंदराबाद विधायक ने सांसद डॉ. महेश शर्मा से जिले को मेट्रो ट्रेन दिलाने की मांग की। वहीं चोला क्षेत्र के गांव गांगरोल निवासी सचिन भाटी के नेतृत्व में शीशपाल सिंह, मन्नू सिंह, कलुआ सिंह, रामबाबू सिंह आदि ने सांसद से गांगरौल पर रेलवे अंडरपास बनवाने की मांग की।