{"_id":"69233f0cb1986d5a1d0e0dba","slug":"student-falls-from-third-floor-while-trying-to-escape-from-monkeys-dies-bulandshahr-news-c-30-1-gbd1001-768024-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: बंदरों से बचने के प्रयास में तीसरी मंजिल से गिरी छात्रा, मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: बंदरों से बचने के प्रयास में तीसरी मंजिल से गिरी छात्रा, मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
अनूपशहर। छत पर कपड़े सुखाने गई कक्षा नौ की छात्रा पर बंदरों ने हमला कर दिया। बचने के प्रयास में किशोरी घर की तीसरी मंजिल से नीचे गिर गई। करीब 40 फीट की ऊंचाई से गिरने के कारण उसे गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों में घटना से गुस्सा है। उन्होंने नगर पालिका प्रशासन से बंदरों को पकड़वाने की मांग की है।
अनूपशहर कस्बा निवासी चित्रा (15) सरस्वती विद्या मंदिर में कक्षा नौ की छात्रा थी। परिवार मूलरूप से गांव पारली का निवासी है और पिछले 20 साल से अनूपशहर में रह रहा है। मृतका के ताऊ राकेश मित्तल ने बताया कि रविवार सुबह करीब 11 बजे बंदरों के झुंड ने चित्रा पर हमला कर दिया। खुद को बचाने की कोशिश में उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गई।
इससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। परिवार के लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बुलंदशहर रेफर कर दिया। बुलंदशहर पहुंचने पर डॉक्टरों ने चित्रा को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि चित्रा के पिता गिरीश मित्तल की पांच साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी।
अधिकारी नहीं कर रहे सुनवाई
लोगों का आरोप है कि अनूपशहर कस्बे में काफी समय से बंदरों का आतंक है, लेकिन अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे। वहीं, अधिशासी अधिकारी गार्गी त्यागी ने बताया कि छात्रा की मौत का मामला संज्ञान में नहीं है। पालिका ने पिछले साल बंदरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया था।
Trending Videos
अनूपशहर कस्बा निवासी चित्रा (15) सरस्वती विद्या मंदिर में कक्षा नौ की छात्रा थी। परिवार मूलरूप से गांव पारली का निवासी है और पिछले 20 साल से अनूपशहर में रह रहा है। मृतका के ताऊ राकेश मित्तल ने बताया कि रविवार सुबह करीब 11 बजे बंदरों के झुंड ने चित्रा पर हमला कर दिया। खुद को बचाने की कोशिश में उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। परिवार के लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बुलंदशहर रेफर कर दिया। बुलंदशहर पहुंचने पर डॉक्टरों ने चित्रा को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि चित्रा के पिता गिरीश मित्तल की पांच साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी।
अधिकारी नहीं कर रहे सुनवाई
लोगों का आरोप है कि अनूपशहर कस्बे में काफी समय से बंदरों का आतंक है, लेकिन अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे। वहीं, अधिशासी अधिकारी गार्गी त्यागी ने बताया कि छात्रा की मौत का मामला संज्ञान में नहीं है। पालिका ने पिछले साल बंदरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया था।