सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bulandshahar News ›   People in Bulandshahr consumed liquor worth Rs 10.47 crore in six days on Diwali

UP: इसे जिले में टूटे शराब पीने के सारे पुराने रिकॉर्ड, देशी पर बुलंदशहर वालों का भरोसा; झूमा आबकारी विभाग

विकास वत्स, अमर उजाला, बुलंदशहर Published by: विकास कुमार Updated Sun, 26 Oct 2025 10:57 PM IST
सार

आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, फेस्टिव सीजन के इन छह दिनों में शराब की बिक्री में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया है। बुलंदशहर के शराब प्रेमियों ने सभी श्रेणियों की शराब की जमकर खरीदारी की, लेकिन हमेशा की तरह देशी शराब ने इस रिकॉर्ड बिक्री में सबसे बड़ी हिस्सेदारी निभाई।

विज्ञापन
People in Bulandshahr consumed liquor worth Rs 10.47 crore in six days on Diwali
शराब पीने का पुराने सारे रिकॉर्ड टूटे - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिवाली के त्योहारी सीजन में यूपी के बुलंदशहर में शराब प्रेमियों ने बिक्री के सारे पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। जिले में 19 अक्तूबर से लेकर 24 अक्तूबर तक, महज छह दिनों के भीतर मदिरावीरों ने कुल 10 करोड़ 47 लाख रुपये की शराब गटक ली। आबकारी विभाग के लिए भी यह बंपर बिक्री झूमने वाली रही, जो बताती है कि जिले में दिवाली का जश्न बड़े ही जोश और जाम के साथ मनाया गया।

Trending Videos

देशी शराब ने इस रिकॉर्ड बिक्री में सबसे बड़ी हिस्सेदारी निभाई
आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, फेस्टिव सीजन के इन छह दिनों में शराब की बिक्री में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया है। बुलंदशहर के शराब प्रेमियों ने सभी श्रेणियों की शराब की जमकर खरीदारी की, लेकिन हमेशा की तरह देशी शराब ने इस रिकॉर्ड बिक्री में सबसे बड़ी हिस्सेदारी निभाई। आंकड़ों के मुताबिक, मदिरावीरों ने 5 करोड़ 19 लाख रुपये की रिकॉर्ड देशी शराब पीकर यह साबित कर दिया कि सस्ती और सुलभ देशी ही जिले में उनकी पहली पसंद है। हालांकि, अंग्रेजी शराब पीने वालों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

बीयर प्रेमी भी नहीं रहे पीछे
बुलंदशहर वालों ने इस दौरान 3 करोड़ 47 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब पर हाथ साफ किया। वहीं, बीयर प्रेमियों ने भी ठंड की शुरुआत होने के बावजूद पीछे नहीं रहे और उन्होंने 1 करोड़ 79 लाख रुपये खर्च कर डाले। आबकारी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फेस्टिव सीजन के दौरान बंपर बिक्री की उम्मीद थी, लेकिन महज छह दिनों में 10.47 करोड़ रुपये की कुल बिक्री ने विभाग को भी हैरान कर दिया है। यह आंकड़ा साफ दर्शाता है कि दिवाली के जश्न को दोगुना करने के लिए जिले के लोगों ने जमकर शराब खरीदी और सेवन किया। यह बिक्री पिछले कई वर्षों में दिवाली सीजन में हुई बिक्री के मुकाबले एक नया कीर्तिमान है।

औसतन प्रतिदिन 1.74 करोड़ रुपये का 'जाम'
दिवाली के छह दिनों में हुई 10.47 करोड़ की बिक्री ने यह साबित कर दिया है कि बुलंदशहर में मदिरा सेवन का ट्रेंड कितना जबरदस्त है। आबकारी विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 19 से 24 अक्टूबर के बीच, जिले में औसतन प्रति दिन 1 करोड़ 74 लाख की शराब बेची गई। यदि इस बिक्री को कार्य समय (प्रतिदिन 12 घंटे) के हिसाब से देखें, तो जिले के लोग हर घंटे औसतन 14 लाख 50 हजार की शराब गटक रहे थे। इससे भी चौंकाने वाली बात यह है कि इस अवधि में हर मिनट लगभग 24,166 रूपये की शराब की बोतलें खुलीं। यह आंकड़े साफ बताते हैं कि फेस्टिव सीजन में बुलंदशहर की आबकारी राजस्व तिजोरी कितनी तेजी से भरी है।

देशी शराब बनी दिवाली की क्वीन, 49 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ राज कायम
मदिरावीरों ने इस दिवाली भी अपनी वर्षों पुरानी पसंद पर भरोसा कायम रखा। कुल 10.47 करोड़ की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री में, देशी शराब ने अकेले 5 करोड़ 19 लाख रुपये का योगदान दिया। यह कुल बिक्री का लगभग 49.5 प्रतिशत हिस्सा है। अंग्रेजी शराब (3.47 करोड़) और बीयर (1.79 करोड़) की बढ़ती लोकप्रियता के बावजूद, सस्ती और सुलभ देशी मदिरा आज भी जिले के आम आदमी की पहली और सबसे बड़ी पसंद है। देशी शराब की यह रिकॉर्ड बिक्री न केवल राजस्व के मामले में अव्वल रही, बल्कि इसने यह भी दर्शा दिया कि जब जश्न का मौका होता है, तो बुलंदशहर वालों का देसी कनेक्शन सबसे मजबूत होता है।

आबकारी विभाग का बयान
जनपदभर में करीब 10.47 करोड़ रूपये की देशी, अंग्रेजी शराब और बीयर की बिक्री 19 अक्तूबर से 24 अक्तूबर के बीच हुई है। ग्रामीण अंचल में अधिकतर देशी शराब की बिक्री अधिक हुई है, इसी के चलते देशी का राजस्व लगभग 49 प्रतिशत रहा है। - राजेंद्र कुमार, जिला आबकारी अधिकारी, बुलंदशहर।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed