{"_id":"694c21bf020c3fccea0f5431","slug":"people-took-to-the-streets-in-bangladesh-to-protest-the-murder-of-a-hindu-youth-and-took-out-a-funeral-procession-bulandshahr-news-c-133-1-bul1002-145890-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के विरोध में सड़क पर उतरे लोग, निकाली शव यात्रा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के विरोध में सड़क पर उतरे लोग, निकाली शव यात्रा
विज्ञापन
डिबाई में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार व नरसंहार के विरोध में जूलुस निकालते लोग। स
विज्ञापन
बुलंदशहर। राष्ट्र चेतना मिशन, जागरण मंच, लोधी महासभा, उद्योग व्यापार मंडल उद्योग, संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल, ब्राह्मण संगठन, किसान यूनियन, करणी सेना, शिवसेना व भारत विकास परिषद गौरव समेत कई संगठनाें के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को शहर में जुलूस निकाला। बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के विरोध में कालाआम पर बांग्लादेश सरकार की शव यात्रा निकाली और पुतला जलाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया यूनुस खान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
विभिन्न संगठनों से जुड़े पदाधिकारी व व्यापारी नेता दीपू गर्ग, हेमंत सिंह, नीरज जिंदल और सर्वेश राणा ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं का उत्पीड़न किया जा रहा है। वहां की सरकार रक्षा नहीं कर पा रही है। ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का हक नहीं है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में युवक की हत्या की जांच की जाए और दोषियों पर कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही हिंदुओं की रक्षा की जाए।
बताया कि प्रधानमंत्री के नाम भेजे गए ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि बांग्लादेश में हिंदू परिवारों पर हो रहे अत्याचारों के मामले में कड़ा कूटनीतिक रुख अपनाया जाए और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे को मजबूती से उठाया जाए। इस तरह की घटनाएं किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार सिंह को सौंपा। इस दौरान रविंद्र शर्मा, अंकित परमार, अमित लोधी, प्रेम, प्रशांत, मोहित, लोकेश, कुलवीर पावी, तनुज, शिवम, वीरेंद्र, ललित, मोहन व पवन समेत सैंकड़ों लोग शामिल हुए।
-
हत्या के विरोध में जनाक्रोश, कोतवाली प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
फोटो:
जहांगीराबाद। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के युवक दीपू चंद दास की हत्या तथा वहां अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में जहांगीराबाद में जबरदस्त जनाक्रोश देखने को मिला। व्यापारी सुरक्षा फोरम, सामाजिक संगठनों और स्थानीय व्यापारियों ने सब्जी मंडी चौराहे पर एकत्र होकर बांग्लादेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम संबोधित ज्ञापन जहांगीराबाद कोतवाली प्रभारी संजेश कुमार को सौंपा।
प्रदर्शन में व्यापारी नेता रोहित पहाड़ी, सभासद मनमोहन अग्रवाल, जय भगवान गुप्ता, यतेंद्र छोटे गहना, भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश सैनी, राजकुमार अग्रवाल, रामपाल लोधी, विष्णु बाबा, नरेश बंसल, दिनेश बंसल, मुक्की सिंघल, कक्कू चाचा, जितेंद्र गोयल, प्रांशु अग्रवाल, राजकुमार गोयल, पवन गिरी, दीपक गर्ग, संजय बंसल, संजय गर्ग, शशांक सिंघल व अजय कुमार सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।
--
जुलूस निकालकर बांग्लादेश का पुतला फूंका, किया प्रदर्शन
डिबाई। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार व नरसंहार को लेकर आक्रोशित विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कृषि अनाज मंडी पर एकत्र होकर हाईवे पर जुलूस निकाला। महादेव चौराहे पर पहुंचकर प्रदर्शन किया तथा बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंका। विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष डॉ. सुबोध कुमार ने सरकार से बांग्लादेश से स्थापित संबंध खत्म करने तथा हिंदुओं की रक्षा को शीघ्र कदम उठाने की मांग की। इस दौरान नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अरुण सिंघल, भाजपा मंडल अध्यक्ष मयंक वार्ष्णेय, आरएसएस के गिरिराज वार्ष्णेय, दीपक अग्रवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष सनी सिंघल, धीरज दादा, मिलन वार्ष्णेय, रचित वार्ष्णेय, सभासद गोपाल वार्ष्णेय, जतिन साहनी, योगेश वर्मा, गुड्डू वशिष्ठ आदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
Trending Videos
विभिन्न संगठनों से जुड़े पदाधिकारी व व्यापारी नेता दीपू गर्ग, हेमंत सिंह, नीरज जिंदल और सर्वेश राणा ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं का उत्पीड़न किया जा रहा है। वहां की सरकार रक्षा नहीं कर पा रही है। ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का हक नहीं है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में युवक की हत्या की जांच की जाए और दोषियों पर कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही हिंदुओं की रक्षा की जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया कि प्रधानमंत्री के नाम भेजे गए ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि बांग्लादेश में हिंदू परिवारों पर हो रहे अत्याचारों के मामले में कड़ा कूटनीतिक रुख अपनाया जाए और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे को मजबूती से उठाया जाए। इस तरह की घटनाएं किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार सिंह को सौंपा। इस दौरान रविंद्र शर्मा, अंकित परमार, अमित लोधी, प्रेम, प्रशांत, मोहित, लोकेश, कुलवीर पावी, तनुज, शिवम, वीरेंद्र, ललित, मोहन व पवन समेत सैंकड़ों लोग शामिल हुए।
-
हत्या के विरोध में जनाक्रोश, कोतवाली प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
फोटो:
जहांगीराबाद। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के युवक दीपू चंद दास की हत्या तथा वहां अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में जहांगीराबाद में जबरदस्त जनाक्रोश देखने को मिला। व्यापारी सुरक्षा फोरम, सामाजिक संगठनों और स्थानीय व्यापारियों ने सब्जी मंडी चौराहे पर एकत्र होकर बांग्लादेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम संबोधित ज्ञापन जहांगीराबाद कोतवाली प्रभारी संजेश कुमार को सौंपा।
प्रदर्शन में व्यापारी नेता रोहित पहाड़ी, सभासद मनमोहन अग्रवाल, जय भगवान गुप्ता, यतेंद्र छोटे गहना, भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश सैनी, राजकुमार अग्रवाल, रामपाल लोधी, विष्णु बाबा, नरेश बंसल, दिनेश बंसल, मुक्की सिंघल, कक्कू चाचा, जितेंद्र गोयल, प्रांशु अग्रवाल, राजकुमार गोयल, पवन गिरी, दीपक गर्ग, संजय बंसल, संजय गर्ग, शशांक सिंघल व अजय कुमार सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।
जुलूस निकालकर बांग्लादेश का पुतला फूंका, किया प्रदर्शन
डिबाई। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार व नरसंहार को लेकर आक्रोशित विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कृषि अनाज मंडी पर एकत्र होकर हाईवे पर जुलूस निकाला। महादेव चौराहे पर पहुंचकर प्रदर्शन किया तथा बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंका। विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष डॉ. सुबोध कुमार ने सरकार से बांग्लादेश से स्थापित संबंध खत्म करने तथा हिंदुओं की रक्षा को शीघ्र कदम उठाने की मांग की। इस दौरान नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अरुण सिंघल, भाजपा मंडल अध्यक्ष मयंक वार्ष्णेय, आरएसएस के गिरिराज वार्ष्णेय, दीपक अग्रवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष सनी सिंघल, धीरज दादा, मिलन वार्ष्णेय, रचित वार्ष्णेय, सभासद गोपाल वार्ष्णेय, जतिन साहनी, योगेश वर्मा, गुड्डू वशिष्ठ आदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
