{"_id":"6963d82c5aa436c6000248a6","slug":"sufiyan-murder-case-bulandshahr-news-c-133-1-bul1007-146800-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"सूफियान हत्याकांड : पांच आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सूफियान हत्याकांड : पांच आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर
विज्ञापन
विज्ञापन
बुलंदशहर। पूर्व विधायक मरहूम हाजी अलीम के भतीजे सूफियान की हत्या के मामले में एक सप्ताह बाद भी पांच आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। सूफियान और उसके भाई अकरम से लूटे गए मोबाइल फोन भी नहीं मिले हैं। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।
देहात कोतवाली क्षेत्र में चार जनवरी को सूफियान अपने भाई अकरम और दोस्त कादिर अली के साथ एक बाग की नपाई के लिए गए थे। वहां दूसरे पक्ष के लोगों ने उन पर हमला कर दिया। इसमें सूफियान की जान चली गई थी, जबकि अकरम बुरी तरह घायल हुआ।
हमलावरों ने अकरम की लाइसेंसी पिस्टल व दो मोबाइल फोन लूट लिए थे। मृतक के भाई मोहम्मद हुफैजा ने भूरा उर्फ रविंद्र, बबलू उर्फ विजय, पिंटू उर्फ सतेंद्र और तेजपाल के अलावा चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
बीते दिनों देहात कोतवाली पुलिस ने आरोपी भूरा, बबलू व पिंटू को गिरफ्तार कर लिया था। पिंटू भाजपा का ग्रामीण मंडल मंत्री है। आरोपियों के पास अकरम से लूटी गई पिस्टल भी मिली थी। इसके बाद अन्य आरोपियों को नहीं पकड़ा जा सका।
Trending Videos
देहात कोतवाली क्षेत्र में चार जनवरी को सूफियान अपने भाई अकरम और दोस्त कादिर अली के साथ एक बाग की नपाई के लिए गए थे। वहां दूसरे पक्ष के लोगों ने उन पर हमला कर दिया। इसमें सूफियान की जान चली गई थी, जबकि अकरम बुरी तरह घायल हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
हमलावरों ने अकरम की लाइसेंसी पिस्टल व दो मोबाइल फोन लूट लिए थे। मृतक के भाई मोहम्मद हुफैजा ने भूरा उर्फ रविंद्र, बबलू उर्फ विजय, पिंटू उर्फ सतेंद्र और तेजपाल के अलावा चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
बीते दिनों देहात कोतवाली पुलिस ने आरोपी भूरा, बबलू व पिंटू को गिरफ्तार कर लिया था। पिंटू भाजपा का ग्रामीण मंडल मंत्री है। आरोपियों के पास अकरम से लूटी गई पिस्टल भी मिली थी। इसके बाद अन्य आरोपियों को नहीं पकड़ा जा सका।