{"_id":"6963d7fbb0e1a7078a019e5d","slug":"foot-and-mouth-disease-kills-eight-animals-in-ten-days-bulandshahr-news-c-137-1-krj1001-111082-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: खुरपका-मुंहपका से दस दिन में आठ पशुओं की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: खुरपका-मुंहपका से दस दिन में आठ पशुओं की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
छतारी। क्षेत्र के अल्लिपुरा गांव में खुरपका-मुंहपका बीमारी का प्रकोप फैल रहा है। गांव में बीते दस दिनों में आठ पशुओं की मौत हो चुकी है। ऐसे में पशु पालक काफी भयभीत हैं। वहीं, पशु विभाग की ओर से गांव में टीकाकरण शुरू कर दिया गया है।
पशु पालक शिशुपाल ने बताया कि गांव में खुरपका-मुंहपका बीमारी से पशु लगातार बीमार हो रहे हैं, जिससे दुग्ध उत्पादन भी प्रभावित हो रहा है। पशु चारा भी नहीं खा रहे हैं। काफी लोगों के पशु तो जीवित होते हुए भी मृत की तरह केवल बैठे रहते हैं। उनकी एक भैंस की मौत हो गई है। उनके अलावा गांव में अभी तक बनवारी की एक, दुर्जन की एक व खेम सिंह की दो भैंस और अरविंद, वेद प्रकाश, मोहर सिंह की एक-एक कटिया की मौत हो गई है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पशु चिकित्सकों को दी।
पशुपालकों ने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल पशु चिकित्सकों की टीम गांव भेजी जाए। दवाइयों की व्यवस्था और मृत पशुओं के उचित निस्तारण की व्यवस्था की जाए। वहीं, दानपुर पशु चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ. सतेंद्र सिंह ने बताया कि गांव अल्लिपुरा में बीमार पशुओं का टीकाकरण किया जा रहा। समय-समय पर अभियान चलाया जा रहा है।
Trending Videos
पशु पालक शिशुपाल ने बताया कि गांव में खुरपका-मुंहपका बीमारी से पशु लगातार बीमार हो रहे हैं, जिससे दुग्ध उत्पादन भी प्रभावित हो रहा है। पशु चारा भी नहीं खा रहे हैं। काफी लोगों के पशु तो जीवित होते हुए भी मृत की तरह केवल बैठे रहते हैं। उनकी एक भैंस की मौत हो गई है। उनके अलावा गांव में अभी तक बनवारी की एक, दुर्जन की एक व खेम सिंह की दो भैंस और अरविंद, वेद प्रकाश, मोहर सिंह की एक-एक कटिया की मौत हो गई है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पशु चिकित्सकों को दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पशुपालकों ने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल पशु चिकित्सकों की टीम गांव भेजी जाए। दवाइयों की व्यवस्था और मृत पशुओं के उचित निस्तारण की व्यवस्था की जाए। वहीं, दानपुर पशु चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ. सतेंद्र सिंह ने बताया कि गांव अल्लिपुरा में बीमार पशुओं का टीकाकरण किया जा रहा। समय-समय पर अभियान चलाया जा रहा है।