सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bulandshahar News ›   The government is dividing people on the basis of caste and religion: Rakesh Tikait

सरकार कर रही जाति और धर्म में बांटने का काम : राकेश टिकैत

Ghaziabad Bureau गाजियाबाद ब्यूरो
Updated Sun, 11 Jan 2026 10:36 PM IST
विज्ञापन
The government is dividing people on the basis of caste and religion: Rakesh Tikait
खुर्जा जंक्शन स्थित मैरिज होम में आयोजित सामूहिक विवाह में दुल्हनों को आशीर्वाद देते भाकियू राष
विज्ञापन
खुर्जा जंक्शन। सरकार धर्म और जाति के नाम पर बांटने का काम कर रही है, जो हमको नहीं चाहिए। वर्तमान की राजनीति धर्मवाद, जातिवाद और भाषा वाद में चल रही है। इसे खत्म करना चाहिए। यह बातें खुर्जा जंक्शन के कलंदरगढ़ी गांव में सामूहिक विवाह सम्मेलन में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहीं।
Trending Videos


कलंदरगढ़ी गांव में डाॅ. भीमराव आंबेडकर एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से रविवार को सामाजिक परिवर्तन संकल्प सभा, सामूहिक विवाह समारोह और निशुल्क कोचिंग सेंटर का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत शामिल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

इसमें विवाह के बंधन में बंधे वर-वधुओं को उन्होंने आशीर्वाद दिया। साथ ही डाॅ. भीमराव आंबेडकर एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम की सराहना की। इस अवसर पर भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिए। इसमें संपन्न परिवार के बेटे व बेटियों की भी शादी होनी चाहिए, जिससे किसी में हीनभावना नहीं आए।
उन्होंने किसानों की एमएसपी और बेसहारा पशुओं की मांग को लेकर कहा कि सरकार पूंजीपतियों की है और वह चाह रही है कि किसी तरह किसान जमीन को छोड़ें और उसका अधिग्रहण किया जाए। सरकार की कलम बेईमान है। साथ ही किसानों से अपील की गई कि वह जमीन को छोड़कर नहीं जाएं, अपनी मांगों के लिए आंदोलन करें।

संगीत सोम पर टिप्पणी कर कहा कि मांस खाते हैं तो कहने में क्या शर्म। मांस का विरोध भी कर रहे हैं और उनके साथ कारोबार में सहयोग भी चल रहा है। इस मौके पर डोरीलाल, योगराज सिंह, भाकियू के जिलाध्यक्ष चौधरी अरब सिंह, आलोक चौधरी, कल्याण सिंह, रामकिशन सिंह, चमन सिंह, दिनेश चौधरी आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed