{"_id":"6963d87e1df8773e540fbd58","slug":"the-government-is-dividing-people-on-the-basis-of-caste-and-religion-rakesh-tikait-bulandshahr-news-c-137-1-krj1001-111078-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"सरकार कर रही जाति और धर्म में बांटने का काम : राकेश टिकैत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सरकार कर रही जाति और धर्म में बांटने का काम : राकेश टिकैत
विज्ञापन
खुर्जा जंक्शन स्थित मैरिज होम में आयोजित सामूहिक विवाह में दुल्हनों को आशीर्वाद देते भाकियू राष
विज्ञापन
खुर्जा जंक्शन। सरकार धर्म और जाति के नाम पर बांटने का काम कर रही है, जो हमको नहीं चाहिए। वर्तमान की राजनीति धर्मवाद, जातिवाद और भाषा वाद में चल रही है। इसे खत्म करना चाहिए। यह बातें खुर्जा जंक्शन के कलंदरगढ़ी गांव में सामूहिक विवाह सम्मेलन में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहीं।
कलंदरगढ़ी गांव में डाॅ. भीमराव आंबेडकर एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से रविवार को सामाजिक परिवर्तन संकल्प सभा, सामूहिक विवाह समारोह और निशुल्क कोचिंग सेंटर का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत शामिल रहे।
इसमें विवाह के बंधन में बंधे वर-वधुओं को उन्होंने आशीर्वाद दिया। साथ ही डाॅ. भीमराव आंबेडकर एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम की सराहना की। इस अवसर पर भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिए। इसमें संपन्न परिवार के बेटे व बेटियों की भी शादी होनी चाहिए, जिससे किसी में हीनभावना नहीं आए।
उन्होंने किसानों की एमएसपी और बेसहारा पशुओं की मांग को लेकर कहा कि सरकार पूंजीपतियों की है और वह चाह रही है कि किसी तरह किसान जमीन को छोड़ें और उसका अधिग्रहण किया जाए। सरकार की कलम बेईमान है। साथ ही किसानों से अपील की गई कि वह जमीन को छोड़कर नहीं जाएं, अपनी मांगों के लिए आंदोलन करें।
संगीत सोम पर टिप्पणी कर कहा कि मांस खाते हैं तो कहने में क्या शर्म। मांस का विरोध भी कर रहे हैं और उनके साथ कारोबार में सहयोग भी चल रहा है। इस मौके पर डोरीलाल, योगराज सिंह, भाकियू के जिलाध्यक्ष चौधरी अरब सिंह, आलोक चौधरी, कल्याण सिंह, रामकिशन सिंह, चमन सिंह, दिनेश चौधरी आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
कलंदरगढ़ी गांव में डाॅ. भीमराव आंबेडकर एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से रविवार को सामाजिक परिवर्तन संकल्प सभा, सामूहिक विवाह समारोह और निशुल्क कोचिंग सेंटर का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत शामिल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसमें विवाह के बंधन में बंधे वर-वधुओं को उन्होंने आशीर्वाद दिया। साथ ही डाॅ. भीमराव आंबेडकर एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम की सराहना की। इस अवसर पर भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिए। इसमें संपन्न परिवार के बेटे व बेटियों की भी शादी होनी चाहिए, जिससे किसी में हीनभावना नहीं आए।
उन्होंने किसानों की एमएसपी और बेसहारा पशुओं की मांग को लेकर कहा कि सरकार पूंजीपतियों की है और वह चाह रही है कि किसी तरह किसान जमीन को छोड़ें और उसका अधिग्रहण किया जाए। सरकार की कलम बेईमान है। साथ ही किसानों से अपील की गई कि वह जमीन को छोड़कर नहीं जाएं, अपनी मांगों के लिए आंदोलन करें।
संगीत सोम पर टिप्पणी कर कहा कि मांस खाते हैं तो कहने में क्या शर्म। मांस का विरोध भी कर रहे हैं और उनके साथ कारोबार में सहयोग भी चल रहा है। इस मौके पर डोरीलाल, योगराज सिंह, भाकियू के जिलाध्यक्ष चौधरी अरब सिंह, आलोक चौधरी, कल्याण सिंह, रामकिशन सिंह, चमन सिंह, दिनेश चौधरी आदि मौजूद रहे।