{"_id":"6963d8f2bec45da108012ae5","slug":"golden-opportunity-to-get-your-name-added-to-the-voter-list-blos-read-out-the-voter-list-at-the-booths-bulandshahr-news-c-133-1-bul1001-146823-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का सुनहरा मौका, बीएलओ ने बूथों पर पढ़ी मतदाता सूची","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का सुनहरा मौका, बीएलओ ने बूथों पर पढ़ी मतदाता सूची
विज्ञापन
विज्ञापन
बुलंदशहर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अर्हता तिथि एक जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 का अभियान तेज हो गया है। इसी के चलते रविवार को जनपद की सभी सात विधानसभा क्षेत्रों के कुल 3031 मतदेय स्थलों पर विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान संबंधित बीएलओ ने मतदाता सूची का सार्वजनिक पठन किया और पात्र नागरिकों से आवेदन प्राप्त किए।
अभियान की गंभीरता को देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सहित सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों ने विभिन्न मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बीएलओ को निर्देशित किया कि वे सूची का बारीकी से परीक्षण करें। यदि किसी मतदाता के विवरण में कोई अशुद्धि है, तो फार्म-8 भरवाकर उसे तुरंत दुरुस्त कराएं। प्रशासन का मुख्य लक्ष्य उन युवाओं को जोड़ना है जो 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं। इसके लिए बीएलओ को अधिक से अधिक फार्म-6 भरवाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, सूची को शुद्ध बनाने के लिए मृतक, शिफ्टेड या डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम हटाने हेतु फार्म-7 के माध्यम से कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा गया है।
ऑनलाइन भी कर सकते हैं आवेदन
जिला निर्वाचन कार्यालय ने अपील की है कि लोग न केवल बूथ पर जाकर, बल्कि तकनीक का लाभ उठाकर भी अपना नाम चेक कर सकते हैं। मतदाता वोटर हेल्पलाइन ऐप या आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://voters.eci.gov.in पर जाकर Search your name in Voterlist विकल्प के जरिए अपना विवरण देख सकते हैं। यदि सूची में नाम नहीं है या कोई सुधार आवश्यक है, तो ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध है।
Trending Videos
अभियान की गंभीरता को देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सहित सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों ने विभिन्न मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बीएलओ को निर्देशित किया कि वे सूची का बारीकी से परीक्षण करें। यदि किसी मतदाता के विवरण में कोई अशुद्धि है, तो फार्म-8 भरवाकर उसे तुरंत दुरुस्त कराएं। प्रशासन का मुख्य लक्ष्य उन युवाओं को जोड़ना है जो 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं। इसके लिए बीएलओ को अधिक से अधिक फार्म-6 भरवाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, सूची को शुद्ध बनाने के लिए मृतक, शिफ्टेड या डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम हटाने हेतु फार्म-7 के माध्यम से कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऑनलाइन भी कर सकते हैं आवेदन
जिला निर्वाचन कार्यालय ने अपील की है कि लोग न केवल बूथ पर जाकर, बल्कि तकनीक का लाभ उठाकर भी अपना नाम चेक कर सकते हैं। मतदाता वोटर हेल्पलाइन ऐप या आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://voters.eci.gov.in पर जाकर Search your name in Voterlist विकल्प के जरिए अपना विवरण देख सकते हैं। यदि सूची में नाम नहीं है या कोई सुधार आवश्यक है, तो ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध है।