{"_id":"694c2251020c3fccea0f5434","slug":"the-midnight-prayer-in-the-church-echoed-the-savior-of-the-world-has-come-the-incarnation-of-compassion-has-come-bulandshahr-news-c-133-1-bul1002-145903-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: गिरजाघर में आधी रात गूंजा आया है जगत का तारनहार, आया है करुणावतार...","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: गिरजाघर में आधी रात गूंजा आया है जगत का तारनहार, आया है करुणावतार...
विज्ञापन
खुर्जा स्थित सजा चर्च और प्रभु ईसा के जन्म की प्रार्थना और पूजा में शामिल होने पहुंचे लोग। संव
विज्ञापन
बुलंदशहर। सतरंगी रोशनी से नहाए गिरजाघरों में बुधवार की शाम से ही उल्लास छाया रहा। रात 11 बजे से गिरजाघरों में प्रभु ईसा के जन्म की प्रार्थना शुरू हुई। ठीक 12 बजते ही गिरजाघरों के घंटे घड़ियाल की ध्वनि के साथ प्रभु के अवतरण की खुशियां फैल गईं। आया है जगत का तारनहार, आया है करुणावतार के कैरल्स की गूंज सुनाई देने लगी।
नगर के सेंट पॉल चर्च में फादर जयपाल मैसी के निर्देशन में प्रार्थना की। इसके पहले उन्होंने प्रवचन में कहा कि प्रभु ईसा मसीह ने मानवता को प्रेम, करुणा और दया का संदेश दिया है। इसी तरह जिले के अलग-अलग हिस्सों में स्थित प्रमुख गिरिजाघरों में भी प्रभु ईसा के जन्म की प्रार्थना हुई। मसीह समाज के लोगों के घरों में कैरोल की धुन गूंजती रही। हर ओर उत्साह का माहाैल है। फादर यजपाल मैसी ने बताया कि क्रिममस को लेकर पिछले कई दिन से उल्लास जारी है। बृहस्पतिवार को प्रमुख चर्च ईंटा रोड़ी स्थित मैथोडिस्ट चर्च और ऑल सेंट चर्च के अलावा जिले भर के चर्च में धूमधाम व उत्साह से मनाया जाएगा। इस दौरान प्रार्थना सभाओं का आयोजन होगा और बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे।
-
धूमधाम से मनाया क्रिसमस डे
बुलंदशहर। सेंट आरजे पब्लिक स्कूल में क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने सेंटा क्लॉज की वेशभूषा धारण कर एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी। साथ ही रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित सभी का मन मोह लिया। विद्यालय के संस्थापक नंद कुमार शर्मा, निदेशक अभिषेक पचौरी, सौरभ पचौरी व प्रधानाचार्य डा. ओपी ओझा ने छात्र-छात्राओं को क्रिसमस की बधाई दी एवं ईसा मसीह द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित कर उन्हें शुभाशीष प्रदान किया। संवाद
Trending Videos
नगर के सेंट पॉल चर्च में फादर जयपाल मैसी के निर्देशन में प्रार्थना की। इसके पहले उन्होंने प्रवचन में कहा कि प्रभु ईसा मसीह ने मानवता को प्रेम, करुणा और दया का संदेश दिया है। इसी तरह जिले के अलग-अलग हिस्सों में स्थित प्रमुख गिरिजाघरों में भी प्रभु ईसा के जन्म की प्रार्थना हुई। मसीह समाज के लोगों के घरों में कैरोल की धुन गूंजती रही। हर ओर उत्साह का माहाैल है। फादर यजपाल मैसी ने बताया कि क्रिममस को लेकर पिछले कई दिन से उल्लास जारी है। बृहस्पतिवार को प्रमुख चर्च ईंटा रोड़ी स्थित मैथोडिस्ट चर्च और ऑल सेंट चर्च के अलावा जिले भर के चर्च में धूमधाम व उत्साह से मनाया जाएगा। इस दौरान प्रार्थना सभाओं का आयोजन होगा और बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
-
धूमधाम से मनाया क्रिसमस डे
बुलंदशहर। सेंट आरजे पब्लिक स्कूल में क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने सेंटा क्लॉज की वेशभूषा धारण कर एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी। साथ ही रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित सभी का मन मोह लिया। विद्यालय के संस्थापक नंद कुमार शर्मा, निदेशक अभिषेक पचौरी, सौरभ पचौरी व प्रधानाचार्य डा. ओपी ओझा ने छात्र-छात्राओं को क्रिसमस की बधाई दी एवं ईसा मसीह द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित कर उन्हें शुभाशीष प्रदान किया। संवाद
