{"_id":"6975385c0644e74c6b067ff0","slug":"a-speeding-pickup-hit-a-young-man-and-crushed-a-biker-while-fleeing-chandauli-news-c-189-1-svns1012-143043-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandauli News: तेज रफ्तार पिकअप ने युवक को टक्कर मारी, भागते समय बाइक सवार को कुचला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandauli News: तेज रफ्तार पिकअप ने युवक को टक्कर मारी, भागते समय बाइक सवार को कुचला
विज्ञापन
विज्ञापन
चंदौली। क्षेत्र के नेगुरा फूटिया मोड़ के पास शनिवार देर रात तेज रफ्तार पिकअप ने युवक को टक्कर मार दी। इसके बाद भागने के चक्कर में बाइक सवार दूसरे युवक को कुचल दिया। हादसे में दूदे गांव निवासी पंकज कुमार (35) की मौत हो गई। वहीं, दूसरे युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शनिवार की रात 10 बजे चंदौली कोतवाली के नवही गांव निवासी राहुल (28) चंदौली से पैदल अपने घर जा रहा था। इसी दौरान तेज़ रफ्तार पिकअप ने उसे टक्कर मार दी, जिससे इससे वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो पिकअप लेकर चालक भागने लगा।
कुछ दूर आगे जाने पर उसने एक बाइक चालक को टक्कर मारने के बाद उसे कुचल दिया। इससे बाइक चालक बबुरी थाना क्षेत्र के दूदे गांव निवासी पंकज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर जुटे लोगों ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
पंकज की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। एक साल पहले पंकज की शादी आरती से हुई थी। सदर कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर वाहन चालक की तलाश की जा रही है।
Trending Videos
शनिवार की रात 10 बजे चंदौली कोतवाली के नवही गांव निवासी राहुल (28) चंदौली से पैदल अपने घर जा रहा था। इसी दौरान तेज़ रफ्तार पिकअप ने उसे टक्कर मार दी, जिससे इससे वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो पिकअप लेकर चालक भागने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुछ दूर आगे जाने पर उसने एक बाइक चालक को टक्कर मारने के बाद उसे कुचल दिया। इससे बाइक चालक बबुरी थाना क्षेत्र के दूदे गांव निवासी पंकज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर जुटे लोगों ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
पंकज की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। एक साल पहले पंकज की शादी आरती से हुई थी। सदर कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर वाहन चालक की तलाश की जा रही है।
