{"_id":"697538c77eb8d0c495039fce","slug":"ansh-and-anirudh-hit-the-target-accurately-chandauli-news-c-189-1-svns1012-143030-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandauli News: अंश और अनिरुद्ध ने साधा सटीक निशाना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandauli News: अंश और अनिरुद्ध ने साधा सटीक निशाना
विज्ञापन
जिला स्तरीय राइफल शूटिंग में निशाना साधती युवती। स्रोत: जागरूक पाठक
- फोटो : chineni news
विज्ञापन
पीडीडीयू नगर। नगर से सटे कैली रोड पर स्थित विजेता गन शूटिंग एकेडमी परिसर में जिला ओलंपिक संघ की ओर से आयोजित दो दिवसीय शूटिंग प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने निशाना साधा। बालक वर्ग 10 मीटर पीप साइट राइफल शूटिंग में अंश नारायण और 10 मीटर की ओपन साइट राइफल में अनिरुद्ध चौहान ने सटीक निशाना लगाकर पुरस्कार जीते।
प्रतियोगिता में अंडर 14 के 10 मीटर पिस्टल रेंज में रेहान वाहिद अव्वल रहे। इसी तरह 10 मीटर पीप साईट राइफ़ल में अंश नारायण प्रथम स्थान, अतुल यादव द्वितीय स्थान, नैतिक तृतीय स्थान प्राप्त किया। 10 मीटर ओपन साइट राइफ़ल में अनिरुद्ध चौहान ने प्रथम स्थान, अंगद यादव द्वितीय स्थान, मोहित यादव तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बालिका वर्ग में 10 मीटर पिस्टल इवेंट में विजेता गन शूटिंग एकेडमी की भूमि सिंह अव्वल रहीं जबकि संस्कृति प्रजापति ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 10 मीटर पीप साइट राइफल में सौम्या यादव और दीक्षा गुप्ता जबकि वहीं ओपन साईट राइफ़ल में करुणा और अमृता ने क्रमश: पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया।
अंडर 17 गर्ल्स एंड बॉयज में पिस्टल में श्रीकांत प्रजापति, पीप साइट राइफ़ल में आर्यन यादव अव्वल रहे। अंडर 19 में पीप साइट राइफ़ल में आकाश कुमार अव्वल और विवेक यादव द्वितीय जबकि ओपन साइट 10 मीटर एयर राइफ़ल में आलोक कुमार श्रीवास्तव प्रथम व राजीव कुमार द्वितीय रहे। सीनियर पैरा शूटर में वसीम खान प्रथम, चंदन कुमार सिंह द्वितीय तथा उमेश दुबे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संचालन ऋषिकेश श्रीवास्तव ने किया।
Trending Videos
प्रतियोगिता में अंडर 14 के 10 मीटर पिस्टल रेंज में रेहान वाहिद अव्वल रहे। इसी तरह 10 मीटर पीप साईट राइफ़ल में अंश नारायण प्रथम स्थान, अतुल यादव द्वितीय स्थान, नैतिक तृतीय स्थान प्राप्त किया। 10 मीटर ओपन साइट राइफ़ल में अनिरुद्ध चौहान ने प्रथम स्थान, अंगद यादव द्वितीय स्थान, मोहित यादव तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बालिका वर्ग में 10 मीटर पिस्टल इवेंट में विजेता गन शूटिंग एकेडमी की भूमि सिंह अव्वल रहीं जबकि संस्कृति प्रजापति ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 10 मीटर पीप साइट राइफल में सौम्या यादव और दीक्षा गुप्ता जबकि वहीं ओपन साईट राइफ़ल में करुणा और अमृता ने क्रमश: पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया।
अंडर 17 गर्ल्स एंड बॉयज में पिस्टल में श्रीकांत प्रजापति, पीप साइट राइफ़ल में आर्यन यादव अव्वल रहे। अंडर 19 में पीप साइट राइफ़ल में आकाश कुमार अव्वल और विवेक यादव द्वितीय जबकि ओपन साइट 10 मीटर एयर राइफ़ल में आलोक कुमार श्रीवास्तव प्रथम व राजीव कुमार द्वितीय रहे। सीनियर पैरा शूटर में वसीम खान प्रथम, चंदन कुमार सिंह द्वितीय तथा उमेश दुबे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संचालन ऋषिकेश श्रीवास्तव ने किया।
