UP Accident: ट्रैक्टर पीछे करते समय बिगड़ा बैलेंस, नहर में गिरने से चालक की मौत; दर्दनाक हादसे से कोहराम
Chandauli News: सड़क हादसे की सूचना मिलते ही माैके पर बलुआ थाने की पुलिस भी पहुंच गई। स्थानीय लोगों की सहायता से युवक को नहर से बाहर निकाला गया, तब तक उसकी माैत हो चुकी थी।
विस्तार
Road Accident in Chandauli: बलुआ थाना क्षेत्र के बेलवानी गांव के पास सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। निर्माणाधीन सड़क के लिए गिट्टी लेकर जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नहर में पलट गया, जिसमें 35 वर्षीय ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, सकलडीहा थाना क्षेत्र के फुल्लीपुर निवासी कमलेश यादव बेलवानी गांव में सड़क निर्माण कार्य के लिए गिट्टी पहुंचा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैक्टर को पीछे करते समय उसका पिछला पहिया फिसल गया, जिससे संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर बेलवानी नहर में जा गिरा।
हादसा इतना अचानक हुआ कि चालक कमलेश यादव को संभलने का मौका नहीं मिला। वह ट्रैक्टर के साथ नहर में गिर पड़ा। ट्रैक्टर के नीचे दबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बचाव का प्रयास किया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
परिजनों में मचा कोहराम
ग्रामीणों की सूचना पर बलुआ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने ट्रैक्टर को नहर से निकलवाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इस हादसे ने सड़क निर्माण कार्यों के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।