{"_id":"56f058914f1c1b841cf14d28","slug":"forest","type":"story","status":"publish","title_hn":"वन संरक्षण के लिए किया जागरूक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वन संरक्षण के लिए किया जागरूक
ब्यूरो/ अमरउजाला, चंदौली
Updated Tue, 22 Mar 2016 01:54 AM IST
विज्ञापन

रैली निकालते एनसीसी कैडेट्स।
विज्ञापन
जीवन के लिए अन्न, अन्न के लिए जल, जल के लिए जंगल का होना अतिआवश्यक है। इसके लिए सभी को जागरूक होने की जरूरत है। जब तक वनों को संरक्षित नहीं करेंगे हमारा जीवन सुरक्षित नहीं रहेगा। उक्त बातें मेजर अमरेंद्र कुमार सिंह ने 91 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित विश्व वन दिवस पर कहीं। कहा कि इस दिवस की सार्थकता तभी होगी जब हम लोगों को वनों को बचाने के लिए अभिप्रेरित करें। इसके पूर्व एनसीसी कैडेट्स ने रैली निकालकर लोगों को वनों की रक्षा के लिए जागरूक किया। रैली को मेजर अमरेंद्र कुमार सिंह और सूबेदार मेजर तारापति पौड़ियाल हरी झंडी दिखाकर नगर भ्रमण के लिए रवाना किया। मेजर अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि किसी दिवस को मनाने की सार्थकता तभी सिद्ध होती है जब आम जन के अंदर उसकी उपयोगिता को लेकर चेतना जगेगी। हम सभी होली का त्योहार तो मनाने जा रहे हैं लेकिन हमें कल्पना करना होगा कि होलिका जलाने के नाम पर जो लाखों पेड़ काट रहे हैं, उससे धरती का श्रृंगार नष्ट हो रहा है जिसे रोकने की आवश्यकता है ताकि पर्यावरण संरक्षण हो सके। इसके पूर्व एनसीसी कैडेट्स ने नगर भ्रमण के दौरान रेलवे स्टेशन, सब्जी मंडी, गल्ला मंडी होते हुए लोगों को जागरूक किया और वापस बटालियन कार्यालय पहुंचे। सूबेदार मेजर तारापति पौड़ियाल ने कहा कि वृक्ष लगाना और उसकी सुरक्षा करना हम सभी का नैतिक दायित्व है।
आज हम वृक्ष बचाएंगे तो कल वृक्ष हमें संरक्षण और जीवन देंगे। विश्व वन दिवस पर निकाली गई रैली में नगर पालिका इंटर कालेज, पूर्व मध्य रेलवे इंटर कालेज एवं लाल बहादुर शास्त्री पीजी कालेज के छात्र सैनिकों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर डा. अशोक त्रिपाठी, डा. कामेश सिंह, सूबेदार वीर बहादुर यादव, संजीव कुमार, श्याम सुंदर, बन्नी सिंह, गणेश सिंह, कुंदन सिंह, टेक बहादुर थापा, चंद्र बहादुर थापा समेत सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
अजातशत्रु चौबे

Trending Videos
आज हम वृक्ष बचाएंगे तो कल वृक्ष हमें संरक्षण और जीवन देंगे। विश्व वन दिवस पर निकाली गई रैली में नगर पालिका इंटर कालेज, पूर्व मध्य रेलवे इंटर कालेज एवं लाल बहादुर शास्त्री पीजी कालेज के छात्र सैनिकों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर डा. अशोक त्रिपाठी, डा. कामेश सिंह, सूबेदार वीर बहादुर यादव, संजीव कुमार, श्याम सुंदर, बन्नी सिंह, गणेश सिंह, कुंदन सिंह, टेक बहादुर थापा, चंद्र बहादुर थापा समेत सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
अजातशत्रु चौबे