{"_id":"610a1d648ebc3ec3871a33b5","slug":"tokyo-olympics-javelin-throw-final-chandauli-resident-shivpal-singh-misses-out-in-qualification-round-fans-disappointed","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"टोक्यो ओलंपिकः जेवलीन थ्रो फाइनल के लिए क्वालीफाई करने से चूके चंदौली के शिवपाल, प्रशंसकों में निराशा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
टोक्यो ओलंपिकः जेवलीन थ्रो फाइनल के लिए क्वालीफाई करने से चूके चंदौली के शिवपाल, प्रशंसकों में निराशा
अमर उजाला नेटवर्क, चंदौली
Published by: उत्पल कांत
Updated Wed, 04 Aug 2021 10:23 AM IST
सार
शिवपाल सिंह क्वॉलिफिकेशन मार्क की तय दूरी पार न कर सके। शिवपाल को तीन मौके दिए गए। पहले प्रयास में 75 मीटर जबकि दूसरे में 76 मीटर ही भाला फेंक सके। हालांकि तीसरे प्रयास में उन्होंने जोर लगाया पर तय दूरी को पार करने में 75 सेंटीमीटर कम रह गए।
विज्ञापन
जेवलीन थ्रोवर शिवपाल सिंह
- फोटो : फाइल
विज्ञापन
विस्तार
जेवलीन थ्रो (भाला फेंक) स्पर्धा में भारत की ओर से उत्तर प्रदेश के चंदौली निवासी शिवपाल सिंह टोक्यो ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने से चूक गए। वो जेवलीन थ्रो के क्वालीफाइंग राउंड में ही वो बाहर हो गए। इस सूचना से जिले और धानापुर स्थित उनके गांव हिंगुतरगढ़ के लोगों व प्रशंसकों को निराशा हुई है।
Trending Videos
ओलंपिक में जेवलिन थ्रो क्वालीफाई राउंड में दो टीम में विभाजित थी। ग्रुप ए में भारत के भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और ग्रुप बी में शिवपाल सिंह थे। फाइनल के लिए क्वॉलिफिकेशन मार्क 83.50 मीटर का था। ग्रुप ए में भाग लेने वाले नीरज ने बड़ी ही आसानी से इसे पार कर लिया। वहीं ग्रुप बी में शिवपाल सिंह क्वॉलिफिकेशन मार्क की तय दूरी पार न कर सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिवपाल को तीन मौके दिए गए। पहले प्रयास में 75 मीटर जबकि दूसरे में 76 मीटर ही भाला फेंक सके। हालांकि तीसरे प्रयास में उन्होंने जोर लगाया पर तय दूरी को पार करने में 75 सेंटीमीटर कम रह गए। इस प्रकार उन्हें ओलंपिक से बाहर होना पड़ा। इस खबर के बाद उनके गांव और प्रशंसकों में निराशा है।
बता दें कि वायुसेना में कार्यरत शिवपाल सिंह (25) ने 10 मार्च 2020 को दक्षिण अफ्रीका में क्वालीफाइंग राउंड में तय 85 मीटर की अपेक्षा 85.47 मीटर भाला फेंक कर टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल किया था। शिवपाल सिंह ने दक्षिण एशियाई खेलों में काठमांडू में 84 मीटर व एशियन चैंपियनशिप में 86.48 मीटर भाला फेंकने में रजत पदक हासिल किया था।