{"_id":"694c45c118b295b1cd0d03e6","slug":"two-feeders-are-ready-at-the-amra-power-plant-supply-will-begin-soon-chandauli-news-c-189-1-svns1011-141308-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandauli News: अमड़ा विद्युत केंद्र पर दो फीडर तैयार, जल्द शुरू होगी आपूर्ति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandauli News: अमड़ा विद्युत केंद्र पर दो फीडर तैयार, जल्द शुरू होगी आपूर्ति
विज्ञापन
विज्ञापन
पीडीडीयू नगर/कंदवा। ररुआ व ककरैत फीडर पर ओवरलोड कम करने के लिए अमड़ा विद्युत उपकेंद्र पर दो नए फीडर बनाए गए हैं। बिजनेस प्लान के तहत करीब 26 लाख से बने फीडरों से 11 हजार वोल्ट के नए तार खींचे गए हैं। अमड़ा विद्युत उपकेंद्र से संचालित ररुआ व ककरैत फीडर पहले से ओवरलोड चल रहे थे। इससे दोनों फीडरों से जुड़े करीब 15 गांवों में बिजली कटौती व लो वोल्टेज की समस्या रहती थी। नए फीडर बनने से समस्या का समाधान हो जाएगा।
ररूआ और ककरैत फीडर के ओवरलोड को खत्म करने के लिए बिजली निगम ने बिजनेस प्लान के तहत अमड़ा विद्युत उपकेंद्र में दो नए फीडर बनाने का फैसला किया था। उपकेंद्र से निकलने वाले इन नए फीडरों का निर्माण 11 केवी की नई लाइन खींच कर किया गया है। अब दोनों फीडर बनकर तैयार हो गए हैं। शीघ्र ही ऐसे गांवों का लोड इन पर डाल दिया जाएगा जिसकी वजह से पहले से बना फीडर ओवरलोड चल रहा है। बिजनेस प्लान योजना के तहत बने नए फीडरों से ककरैत और ररूआ फीडर से जुड़े गांवों के उपभोक्ताओं को बिजली की दुश्वारियों से अब छुटकारा मिल जाएगा।
इस संबंध में उपकेंद्र के जेई इंद्रजीत सिंह ने बताया कि नए बने बरहनी फीडर से भदखरी, औरइया पट्टी गुलाब, बरहनी, औरइया पट्टी लाल सहित अन्य और अमड़ा फीडर से अमड़ा गांव को विद्युत आपूर्ति की जाएगी।
Trending Videos
ररूआ और ककरैत फीडर के ओवरलोड को खत्म करने के लिए बिजली निगम ने बिजनेस प्लान के तहत अमड़ा विद्युत उपकेंद्र में दो नए फीडर बनाने का फैसला किया था। उपकेंद्र से निकलने वाले इन नए फीडरों का निर्माण 11 केवी की नई लाइन खींच कर किया गया है। अब दोनों फीडर बनकर तैयार हो गए हैं। शीघ्र ही ऐसे गांवों का लोड इन पर डाल दिया जाएगा जिसकी वजह से पहले से बना फीडर ओवरलोड चल रहा है। बिजनेस प्लान योजना के तहत बने नए फीडरों से ककरैत और ररूआ फीडर से जुड़े गांवों के उपभोक्ताओं को बिजली की दुश्वारियों से अब छुटकारा मिल जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस संबंध में उपकेंद्र के जेई इंद्रजीत सिंह ने बताया कि नए बने बरहनी फीडर से भदखरी, औरइया पट्टी गुलाब, बरहनी, औरइया पट्टी लाल सहित अन्य और अमड़ा फीडर से अमड़ा गांव को विद्युत आपूर्ति की जाएगी।
