{"_id":"697bb1ed18778a4d0b003547","slug":"ayush-kidnapping-and-murder-case-victims-family-meets-cm-demands-cbi-probe-chitrakoot-news-c-215-1-ckt1003-126341-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"आयुष अपहरण व हत्याकांड : सीएम से मिला पीड़ित परिवार, सीबीसीआईडी जांच की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आयुष अपहरण व हत्याकांड : सीएम से मिला पीड़ित परिवार, सीबीसीआईडी जांच की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:45 AM IST
विज्ञापन
फोटो- 29सीकेटीपी 07 सीएम से मुलाकात करते आयुष के परिजन व साथ में कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता
विज्ञापन
चित्रकूट/बरगढ़। आयुष केसरवानी अपहरण व हत्याकांड के पीड़ित परिवार ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की। परिवार ने अपनी मांगों का एक मांगपत्र मुख्यमंत्री को सौंपा, जिस पर सीएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इससे पहले पीड़ित परिवार से कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल नंदी ने भी भेंट की थी।
बरगढ़ कस्बे के कपड़ा व्यापारी अशोक केसरवानी के पुत्र आयुष केसरवानी का एक सप्ताह पूर्व अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद पुलिस की आरोपियों से मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक आरोपी कल्लू उर्फ साहबे इमाम मारा गया था, जबकि इरफान अंसारी घायल हो गया था। इलाज के बाद पुलिस ने इरफान को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पीड़ित परिवार ने इन दो आरोपियों के अलावा अन्य कई लोगों के शामिल होने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी और उन पर भी कार्रवाई की मांग की थी।
पीड़ित परिवार ने कैबिनेट मंत्री नंदी के आवास पर पहुंचकर मुख्यमंत्री से मिलने की इच्छा जताई थी। बृहस्पतिवार को कैबिनेट मंत्री के साथ आयुष के पिता अशोक केसरवानी, मां आरती केसरवानी, विवेक केसरवानी, ओम केसरवानी और प्रकाश केसरवानी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की।
इस दौरान मुख्यमंत्री को सौंपे पत्र में घटना की सीबीसीआईडी जांच कराने, सभी आरोपियों की पहचान कर उनके घर पर बुलडोजर चलाने, उनकी संपत्तियां जब्त करने, घटना के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान दर्ज मुकदमे वापस लेने, परिवार को सुरक्षा प्रदान करने और आरोपियों को सजा मिलने तक आर्थिक सहायता देने की मांगें शामिल हैं।
Trending Videos
बरगढ़ कस्बे के कपड़ा व्यापारी अशोक केसरवानी के पुत्र आयुष केसरवानी का एक सप्ताह पूर्व अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद पुलिस की आरोपियों से मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक आरोपी कल्लू उर्फ साहबे इमाम मारा गया था, जबकि इरफान अंसारी घायल हो गया था। इलाज के बाद पुलिस ने इरफान को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पीड़ित परिवार ने इन दो आरोपियों के अलावा अन्य कई लोगों के शामिल होने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी और उन पर भी कार्रवाई की मांग की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़ित परिवार ने कैबिनेट मंत्री नंदी के आवास पर पहुंचकर मुख्यमंत्री से मिलने की इच्छा जताई थी। बृहस्पतिवार को कैबिनेट मंत्री के साथ आयुष के पिता अशोक केसरवानी, मां आरती केसरवानी, विवेक केसरवानी, ओम केसरवानी और प्रकाश केसरवानी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की।
इस दौरान मुख्यमंत्री को सौंपे पत्र में घटना की सीबीसीआईडी जांच कराने, सभी आरोपियों की पहचान कर उनके घर पर बुलडोजर चलाने, उनकी संपत्तियां जब्त करने, घटना के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान दर्ज मुकदमे वापस लेने, परिवार को सुरक्षा प्रदान करने और आरोपियों को सजा मिलने तक आर्थिक सहायता देने की मांगें शामिल हैं।
