{"_id":"697bb20bbefa025d490d0375","slug":"illegal-encroachments-removed-from-government-land-in-bargarh-notices-issued-to-seven-chitrakoot-news-c-215-1-ckt1003-126352-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: बरगढ़ में सरकारी जमीन से हटाया अवैध कब्जे, सात को नोटिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: बरगढ़ में सरकारी जमीन से हटाया अवैध कब्जे, सात को नोटिस
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:46 AM IST
विज्ञापन
फोटो-29सीकेटीपी 16 बरगढ़ में अवैध कब्जे हटाती जेसीबी। संवाद
विज्ञापन
चित्रकूट। बरगढ़ गांव में बृहस्पतिवार को सरकारी जमीनों पर बुलडोजर गरजा। यहां पर अभियान चलाकर राजस्व टीम ने पुलिस के साथ जेसीबी से दो अवैध कब्जे हटवाए। साथ ही सात कब्जेदारों को नोटिस भी जारी की। यहां पर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा की लगातार शिकायत मिल रही थीं।
मऊ एसडीएम राम ऋषि रमन ने बताया कि ग्राम प्रधान शैलेश कुमार शुक्ला सहित कई ग्रामीण गांव के बाहर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा की शिकायत की थी। इस पर राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम पहुंची और दो अवैध कब्जेदारों का कब्जा हटवाया। उनके अस्थाई निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया और दोबारा कब्जा न करने की चेतावनी दी। एसडीएम ने बताया कि सात लोगों ने पक्के मकान बनवा लिए हैं, उनको नोटिस जारी कर स्वयं अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए हैं।
नोटिस में यह भी कहा कि अगर टीम कब्जा हटवाती है तो जो भी खर्च आएगा, उसको कब्जेदार को देना होगा। इस मौके पर सीओ मऊ फहद अली, राजस्व निरीक्षक मुहम्मद असलम सिद्दीकी, लेखपाल शिव विलास सिंह के अलावा थाना पुलिस भी मौजूद रही। वहीं ग्रामीण यह कार्रवाई को आयुष हत्याकांड से जोड़ रहे हैं। कार्रवाई के बाद से कस्बा में तमाम चर्चाएं चल रही हैं।
Trending Videos
मऊ एसडीएम राम ऋषि रमन ने बताया कि ग्राम प्रधान शैलेश कुमार शुक्ला सहित कई ग्रामीण गांव के बाहर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा की शिकायत की थी। इस पर राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम पहुंची और दो अवैध कब्जेदारों का कब्जा हटवाया। उनके अस्थाई निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया और दोबारा कब्जा न करने की चेतावनी दी। एसडीएम ने बताया कि सात लोगों ने पक्के मकान बनवा लिए हैं, उनको नोटिस जारी कर स्वयं अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
नोटिस में यह भी कहा कि अगर टीम कब्जा हटवाती है तो जो भी खर्च आएगा, उसको कब्जेदार को देना होगा। इस मौके पर सीओ मऊ फहद अली, राजस्व निरीक्षक मुहम्मद असलम सिद्दीकी, लेखपाल शिव विलास सिंह के अलावा थाना पुलिस भी मौजूद रही। वहीं ग्रामीण यह कार्रवाई को आयुष हत्याकांड से जोड़ रहे हैं। कार्रवाई के बाद से कस्बा में तमाम चर्चाएं चल रही हैं।
