{"_id":"697bb163a3f8aba2850099b7","slug":"now-officers-will-verify-voter-lists-chitrakoot-news-c-215-1-aur1007-126360-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: अब मतदाता सूचियों का अफसर करेंगे सत्यापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: अब मतदाता सूचियों का अफसर करेंगे सत्यापन
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:43 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चित्रकूट। चुनाव आयोग के निर्देश पर चलाए गए विशेष सघन पुनरीक्षण अभियान के कार्यों का अब अफसर सत्यापन करेंगे। इसके लिए आयोग ने अफसर नामित किए हैं, हालांकि इस समय नोटिस प्रक्रिया अपनाई जा रही है। यह प्रक्रिया 27 फरवरी तक चलेगी।
आयोग के निर्देश पर 1 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण अभियान प्रक्रिया अपनाई जा रही है। 6 जनवरी से 27 फरवरी तक नोटिस संबंधी कार्रवाई की जा रही हैं। ईआरओ नेट पोर्टल पर चित्रकूट से संबंधित ऑनलाइन प्राप्त मतदाताओं के अभिलेखों का प्राथमिकता पर सत्यापन किया जाएगा। इसके लिए उत्तर प्रदेश मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा की। साथ ही जनपद स्तरीय अधिकारियों को सत्यापन के लिए नामित किया है। डीएम पुलकित गर्ग ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र चित्रकूट के लिए अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे स्वप्निल कुमार यादव और एसडीएम न्यायिक राजापुर राकेश कुमार पाठक नामित किए गए हैं।
वहीं, विधानसभा क्षेत्र मानिकपुर के लिए एडीएम वित्त एवं राजस्व चंद्रशेखर और एसडीएम न्यायिक कर्वी सौरभ यादव को जिम्मेदारी मिली है। ये अधिकारी ईआरओ नेट पर डीईओ लॉगिन और ईमेल के माध्यम से प्राप्त ऑनलाइन अभिलेखों का सत्यापन करेंगे।
Trending Videos
आयोग के निर्देश पर 1 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण अभियान प्रक्रिया अपनाई जा रही है। 6 जनवरी से 27 फरवरी तक नोटिस संबंधी कार्रवाई की जा रही हैं। ईआरओ नेट पोर्टल पर चित्रकूट से संबंधित ऑनलाइन प्राप्त मतदाताओं के अभिलेखों का प्राथमिकता पर सत्यापन किया जाएगा। इसके लिए उत्तर प्रदेश मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा की। साथ ही जनपद स्तरीय अधिकारियों को सत्यापन के लिए नामित किया है। डीएम पुलकित गर्ग ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र चित्रकूट के लिए अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे स्वप्निल कुमार यादव और एसडीएम न्यायिक राजापुर राकेश कुमार पाठक नामित किए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, विधानसभा क्षेत्र मानिकपुर के लिए एडीएम वित्त एवं राजस्व चंद्रशेखर और एसडीएम न्यायिक कर्वी सौरभ यादव को जिम्मेदारी मिली है। ये अधिकारी ईआरओ नेट पर डीईओ लॉगिन और ईमेल के माध्यम से प्राप्त ऑनलाइन अभिलेखों का सत्यापन करेंगे।
