{"_id":"697bb111e17b3d033e0c4774","slug":"farmers-were-encouraged-to-use-nano-fertilizers-chitrakoot-news-c-215-1-aur1007-126333-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: किसानों को नैनो खाद इस्तेमाल करने के लिए किया प्रेरित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: किसानों को नैनो खाद इस्तेमाल करने के लिए किया प्रेरित
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:42 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चित्रकूट। धरती माता बचाओ अभियान एवं इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड की ओर से बुधवार को आयोजित नैनो उर्वरक प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों व अफसरों को ट्रेनिंग दी गई। साथ ही किसानों को नई तकनीक से खेती करने की सलाह दी गई।
कलक्ट्रेट सभागार में मुख्य अतिथि, डीएम पुलकित गर्ग ने किसानों को संतुलित उर्वरक व वैकल्पिक उर्वरकों का प्रयोग करने की सलाह दी। उन्होंने किसानों को भी नैनो उर्वरकों की जानकारी देते हुए इसके प्रचार प्रसार को बढ़ावा देने को कहा। जिला कृषि अधिकारी आरपी शुक्ला एवं उप कृषि निदेशक राजकुमार ने किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष राम सिंह राही को प्रदर्शन किट प्रदान की। जिलाध्यक्ष राम सिंह राही ने आभार जताते हुए कहा कि क्षेत्र के किसान प्रदर्शन को देखकर प्रेरित होंगे और वह भी अपने खेतों में नवीन नैनो तकनीकी का उपयोग अवश्य करेंगे।
बाद में कलक्ट्रेट के नजदीक ही स्थित मोहम्मद काजुद्दीन के नैनो डीएपी आधारित प्रदर्शन प्रक्षेत्र पर ले जाकर किसानों को नैनो डीएपी, नैनो यूरिया, सागरिका एवं नैनो जिंक का ड्रोन से स्प्रे कराकर दिखाया। संचालन जिला कृषि अधिकारी आरपी शुक्ला ने किया। (संवाद)
Trending Videos
कलक्ट्रेट सभागार में मुख्य अतिथि, डीएम पुलकित गर्ग ने किसानों को संतुलित उर्वरक व वैकल्पिक उर्वरकों का प्रयोग करने की सलाह दी। उन्होंने किसानों को भी नैनो उर्वरकों की जानकारी देते हुए इसके प्रचार प्रसार को बढ़ावा देने को कहा। जिला कृषि अधिकारी आरपी शुक्ला एवं उप कृषि निदेशक राजकुमार ने किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष राम सिंह राही को प्रदर्शन किट प्रदान की। जिलाध्यक्ष राम सिंह राही ने आभार जताते हुए कहा कि क्षेत्र के किसान प्रदर्शन को देखकर प्रेरित होंगे और वह भी अपने खेतों में नवीन नैनो तकनीकी का उपयोग अवश्य करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाद में कलक्ट्रेट के नजदीक ही स्थित मोहम्मद काजुद्दीन के नैनो डीएपी आधारित प्रदर्शन प्रक्षेत्र पर ले जाकर किसानों को नैनो डीएपी, नैनो यूरिया, सागरिका एवं नैनो जिंक का ड्रोन से स्प्रे कराकर दिखाया। संचालन जिला कृषि अधिकारी आरपी शुक्ला ने किया। (संवाद)
