{"_id":"6946eb76b0ed589b760160f7","slug":"bandas-daughters-dominate-the-khajuraho-festival-stage-chitrakoot-news-c-212-1-bnd1017-137752-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: खजुराहो महोत्सव मंच पर छाईं बांदा की बेटियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: खजुराहो महोत्सव मंच पर छाईं बांदा की बेटियां
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Sun, 21 Dec 2025 12:01 AM IST
विज्ञापन
फोटो - 01 खजुराहो अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में बांदा की नृत्य निर्देशक रश्मि गुप्ता को मैड
विज्ञापन
बांदा। देश की चुनिंदा फिल्मी हस्तियों और विदेशी फिल्मी सितारों की मौजूदगी में खजुराहो फिल्म महोत्सव में बांदा की बेटियों और बाल कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से धाक जमा ली। आयोजक और फिल्म निर्देशक राजा बुंदेला सहित फिल्म अभिनेताओं ने टीम की निर्देशक निशा गुप्ता को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार की देर शाम महोत्सव का मंच वीरांगना रानी दुर्गावती समिति, बांदा के बाल कलाकारों के हवाले रहा। कलाकारों की टीम अपनी नृत्य महागुरु और एसीडी स्टूडियो निर्देशक निशा गुप्ता के नेतृत्व और निर्देशन में महोत्सव की भागीदार बनीं। शुरुआत रानी पद्मावती नृत्य नाटिका से हुई। मुख्य अतिथि अभिनेत्री पूनम ढिल्लो, वेद थापर और सुष्मिता मुखर्जी आदि की तालियां गूंज उठीं।
बालिकाओं ने नृत्य के माध्यम से फिल्म स्टार रहे धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि अर्पित की और मौन भी रखा। बुंदेलखंडी रावण गण लोक नृत्य भी सराहा गया। महोत्सव आयोजक पूर्व फिल्म अभिनेता एवं संस्कृति बोर्ड और गोवा फिल्म फेस्टिवल अध्यक्ष राजा बुंदेला सहित अभिनेत्री सुष्मिता मुखर्जी, पूनम ढिल्लो, फ्रांस की अभिनेत्री मौरियन बोर्ग आदि ने निर्देशक रश्मि गुप्ता निशा को ट्रॉफी और मेडल के साथ समान पत्र से सौंपा।
बाल कलाकारों ने दी प्रस्तुति
खजुराहो फिल्म महोत्सव में अपने मंचन से बांदा का नाम रोशन करने वाली बाल कलाकारों में अमायरा , संतोष, मुस्कान सोनी, कोमल , प्रगति, निकिता, निशु, चंचल, अंकित, आलोक, बबलू , हनी, शिवन्या, साध्या , शानवी, शैल्वी, जयंती, वैष्णवी, आन्वी, इशिका , आर्या , रिद्धि , माही, नित्या, येशिका, काव्या आराध्य, सुशील, जगमोहन शामिल रहे।
Trending Videos
अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार की देर शाम महोत्सव का मंच वीरांगना रानी दुर्गावती समिति, बांदा के बाल कलाकारों के हवाले रहा। कलाकारों की टीम अपनी नृत्य महागुरु और एसीडी स्टूडियो निर्देशक निशा गुप्ता के नेतृत्व और निर्देशन में महोत्सव की भागीदार बनीं। शुरुआत रानी पद्मावती नृत्य नाटिका से हुई। मुख्य अतिथि अभिनेत्री पूनम ढिल्लो, वेद थापर और सुष्मिता मुखर्जी आदि की तालियां गूंज उठीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बालिकाओं ने नृत्य के माध्यम से फिल्म स्टार रहे धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि अर्पित की और मौन भी रखा। बुंदेलखंडी रावण गण लोक नृत्य भी सराहा गया। महोत्सव आयोजक पूर्व फिल्म अभिनेता एवं संस्कृति बोर्ड और गोवा फिल्म फेस्टिवल अध्यक्ष राजा बुंदेला सहित अभिनेत्री सुष्मिता मुखर्जी, पूनम ढिल्लो, फ्रांस की अभिनेत्री मौरियन बोर्ग आदि ने निर्देशक रश्मि गुप्ता निशा को ट्रॉफी और मेडल के साथ समान पत्र से सौंपा।
बाल कलाकारों ने दी प्रस्तुति
खजुराहो फिल्म महोत्सव में अपने मंचन से बांदा का नाम रोशन करने वाली बाल कलाकारों में अमायरा , संतोष, मुस्कान सोनी, कोमल , प्रगति, निकिता, निशु, चंचल, अंकित, आलोक, बबलू , हनी, शिवन्या, साध्या , शानवी, शैल्वी, जयंती, वैष्णवी, आन्वी, इशिका , आर्या , रिद्धि , माही, नित्या, येशिका, काव्या आराध्य, सुशील, जगमोहन शामिल रहे।
