{"_id":"6946eac6369017586c0d2050","slug":"one-bike-rider-killed-another-seriously-injured-after-being-hit-by-a-dumper-chitrakoot-news-c-215-1-sknp1043-124667-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: डंपर की टक्कर से बाइक सवार एक की मौत, दूसरा गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: डंपर की टक्कर से बाइक सवार एक की मौत, दूसरा गंभीर
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:58 PM IST
विज्ञापन
12 सीकेटीपी-20- परिचय- घटना के बाद गमगीन परिजन। संवाद
- फोटो : घने कोहरे से गुजरते वाहन। संवाद
विज्ञापन
चित्रकूट। सदर कोतवाली क्षेत्र के लोढ़वारा गांव के पास कोहरे के दौरान तेज रफ्तार से जा रहे गिट्टी लदे डंपर ने बाइक सवार दो दोस्तों को रौंद दिया। इसमें एक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा जीवन मौत से अस्पताल में जूझ रहा है। दुर्घटना के बाद डंपर लेकर चालक भाग निकला। बाइक चालक ने हेलमेट नहीं पहना था।
सरधुआ थाना क्षेत्र के औदहा गांव निवासी बलवीर प्रसाद ने बताया कि उसका छोटा भाई रघुबीर(24) शुक्रवार की रात को अपने गांव के दोस्त कंधई के साथ रेलवे स्टेशन आ रहे थे। महाकौशल ट्रेन से उनके एक अन्य दोस्त को आना था। घने कोहरे के बीच बाइक से जाते समय जैसे ही लोढ़वारा गांव के मोड़ के पास पहुंचे तो कर्वी से राजापुर की ओर तेज रफ्तार से जा रहे डंपर ने बाइक पर टक्कर मार दी।
इससे दोनों बाइक सवार दोस्त डंपर के नीचे आ गए। इसमें रघुबीर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कंधई गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने इस दुर्घटना को देखा तो पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों को जिला अस्पताल लाए जहां डॉक्टरों ने रघुबीर के मृत घोषित कर दिया। घायल युवक का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
कोतवाल श्याम प्रताप पटेल ने बताया कि पहचान के बाद परिजनों को जानकारी दी गई। शनिवार को परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद गांव के बाहर उसका अंतिम संस्कार किया। मृतक दो भाइयों में छोटा था। वह मजदूरी करता था। मृतक की मां रामदुलारी घटना के बाद से रो-रो कर बुरा हाल है। कोतवाल ने बताया कि परिजन डंपर बता रहे हैं लेकिन घटना के समय नो इंट्री थी ऐसे में भारी वाहन नहीं चल रहे थे लेकिन कोहरे के चलते दुर्घटना हुई है।
Trending Videos
सरधुआ थाना क्षेत्र के औदहा गांव निवासी बलवीर प्रसाद ने बताया कि उसका छोटा भाई रघुबीर(24) शुक्रवार की रात को अपने गांव के दोस्त कंधई के साथ रेलवे स्टेशन आ रहे थे। महाकौशल ट्रेन से उनके एक अन्य दोस्त को आना था। घने कोहरे के बीच बाइक से जाते समय जैसे ही लोढ़वारा गांव के मोड़ के पास पहुंचे तो कर्वी से राजापुर की ओर तेज रफ्तार से जा रहे डंपर ने बाइक पर टक्कर मार दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे दोनों बाइक सवार दोस्त डंपर के नीचे आ गए। इसमें रघुबीर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कंधई गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने इस दुर्घटना को देखा तो पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों को जिला अस्पताल लाए जहां डॉक्टरों ने रघुबीर के मृत घोषित कर दिया। घायल युवक का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
कोतवाल श्याम प्रताप पटेल ने बताया कि पहचान के बाद परिजनों को जानकारी दी गई। शनिवार को परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद गांव के बाहर उसका अंतिम संस्कार किया। मृतक दो भाइयों में छोटा था। वह मजदूरी करता था। मृतक की मां रामदुलारी घटना के बाद से रो-रो कर बुरा हाल है। कोतवाल ने बताया कि परिजन डंपर बता रहे हैं लेकिन घटना के समय नो इंट्री थी ऐसे में भारी वाहन नहीं चल रहे थे लेकिन कोहरे के चलते दुर्घटना हुई है।
