{"_id":"6946ebddef2838c2bf058856","slug":"departmental-action-possible-against-some-before-submitting-report-to-ed-chitrakoot-news-c-215-1-sknp1043-124674-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: ईडी को रिपोर्ट देने से पहले कुछ पर विभागीय कार्रवाई संभव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: ईडी को रिपोर्ट देने से पहले कुछ पर विभागीय कार्रवाई संभव
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Sun, 21 Dec 2025 12:03 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चित्रकूट। कोषागार घोटाले में विभाग ने सभी पेंशनर व अधिकारियों व कर्मचारियों की फाइलें ईडी को दे दी हैं। अब पुलिस भी अपनी अबतक की जांच जल्द ईडी को सौंपेगी। शनिवार को एसआईटी ने जांच रिपोर्ट का अब तक का संकलन किया। जांच टीम रिपोर्ट भेजने के पूर्व कुछ लोगों पर विभागीय कार्रवाई भी कर सकती है।
ईडी की लखनऊ ब्रांच के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. पेम्मैया केडी ने कोषागार निदेशालय को पत्र भेजकर मामले में सभी पेंशनरों की फाइल एक सप्ताह में भेजने को कहा है। इसी पत्र का असर है कि कोषागार विभाग व एसआईटी ने सारी औपचारिकता पूरी कर फाइलों का रिकाॅर्ड शुक्रवार को ईडी को भेज दिया है। अब ईडी जल्द ही एसआईटी से भी जांच रिपोर्ट मांग सकती है। एसपी अरुण सिंह ने बताया कि जांच नियमत: चल रही है। ईडी समेत अन्य कोई भी जांच एजेंंसी कोई भी रिकार्ड मांगेगी तो उपलब्ध कराया जाएगा।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
ब्रजनंदन ने जमा किए एक लाख सात हजार
चित्रकूट। 43.13 करोड़ के कोषागार घोटाले में रिकवरी बहुत धीमी चल रही है। दो माह में घोटाले में अबतक मात्र तीन करोड़ 66 लाख की रिकवरी हुई है। पेंशनर ब्रजनंदन के खाते में एक लाख सात हजार रुपये जमा हुए हैं। उन्होंने यह रुपये जमा करवा दिए। इस बीच मऊ लालता रोड निवासी पेंशनर कमलादेवी की जमानत याचिका जिला जज कोर्ट में दाखिल की गई है। (संवाद)
Trending Videos
ईडी की लखनऊ ब्रांच के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. पेम्मैया केडी ने कोषागार निदेशालय को पत्र भेजकर मामले में सभी पेंशनरों की फाइल एक सप्ताह में भेजने को कहा है। इसी पत्र का असर है कि कोषागार विभाग व एसआईटी ने सारी औपचारिकता पूरी कर फाइलों का रिकाॅर्ड शुक्रवार को ईडी को भेज दिया है। अब ईडी जल्द ही एसआईटी से भी जांच रिपोर्ट मांग सकती है। एसपी अरुण सिंह ने बताया कि जांच नियमत: चल रही है। ईडी समेत अन्य कोई भी जांच एजेंंसी कोई भी रिकार्ड मांगेगी तो उपलब्ध कराया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ब्रजनंदन ने जमा किए एक लाख सात हजार
चित्रकूट। 43.13 करोड़ के कोषागार घोटाले में रिकवरी बहुत धीमी चल रही है। दो माह में घोटाले में अबतक मात्र तीन करोड़ 66 लाख की रिकवरी हुई है। पेंशनर ब्रजनंदन के खाते में एक लाख सात हजार रुपये जमा हुए हैं। उन्होंने यह रुपये जमा करवा दिए। इस बीच मऊ लालता रोड निवासी पेंशनर कमलादेवी की जमानत याचिका जिला जज कोर्ट में दाखिल की गई है। (संवाद)
