{"_id":"6946eb476d49f065d2010c2d","slug":"it-is-difficult-for-children-and-the-elderly-to-pass-through-the-dilapidated-road-of-barwada-chitrakoot-news-c-215-sknp1043-124654-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: बरद्वारा की जर्जर सड़क पर बच्चों व बुजुर्ग का निकलना दूभर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: बरद्वारा की जर्जर सड़क पर बच्चों व बुजुर्ग का निकलना दूभर
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Sun, 21 Dec 2025 12:00 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चित्रकूट/राजापुर। ब्लॉक पहाड़ी की ग्राम पंचायत बरद्वारा की सड़क जर्जर हाल में है। छह गांवों को जोड़ने वाली इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हैं। आए दिन ट्रैक्टर समेत चार पहिया वाहन तक फंसते हैं। बच्चों व बुजुर्ग का पैदल निकलना भी दूभर है। दो बार जर्जर सड़क की मरम्मत पर 10 लाख खर्च किए गए। मगर हालात नहीं बदले हैं। उधर, प्रशासन का जल्द ही जर्जर मार्ग को बनवाने का दावा है।
इस गांव में जनता की मूलभूत बुनियादी सुविधाएं दुरुस्त नहीं हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि विकास के नाम पर केवल खानापूर्ति की गई, जबकि जमीनी हकीकत किसी से छिपी नहीं है। दो बार सड़क की मरम्मत कराई गई लेकिन सिर्फ मिट्टी डालने के कारण यह कुछ ही माह में फिर से खराब हो गई। विभागीय अधिकारियों के अनुसार इसमें 10 लाख रुपये खर्च भी हो चुके हैं। यदि जल्द ही नाली निर्माण और सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हुआ तो वे मजबूर होकर आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।
-- -- -- -- -- -- -
सड़क किनारे नाली न होने से रहता जलभराव
बरद्वारा गांव के गांव के बालकृष्ण विश्वकर्मा, कुलदीप सिंह बताते हैं कि गांव की मुख्य और संपर्क सड़कों के किनारे नाली न होने से हमेशा पानी भरा रहता है। गणेश दत्त मिश्रा, सुयश प्रताप सिंह बताते हैं कि इस मार्ग पर ग्रामीणों का पैदल चलना तक दूभर हो गया है। स्कूल जाने वाले बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं और मरीज सभी कीचड़ भरे रास्तों से जान जोखिम में डालकर आवागमन करने को मजबूर हैं। कई बार फिसलकर गिर भी चुके हैं।कई बार प्रधान और संबंधित अधिकारियों से समस्या की शिकायत की लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ भी हाथ नहीं लगा।
-- -- -- -- -- --
सड़क निर्माण कराने का काम ब्लाॅक अंतर्गत होगा। इसके लिए क्या प्रस्ताव बना है, इसकी जानकारी पहाड़ी बीडीओ से कर इस पर काम कराया जाएगा।
- फूलचंद्र यादव, राजापुर एसडीएम
Trending Videos
इस गांव में जनता की मूलभूत बुनियादी सुविधाएं दुरुस्त नहीं हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि विकास के नाम पर केवल खानापूर्ति की गई, जबकि जमीनी हकीकत किसी से छिपी नहीं है। दो बार सड़क की मरम्मत कराई गई लेकिन सिर्फ मिट्टी डालने के कारण यह कुछ ही माह में फिर से खराब हो गई। विभागीय अधिकारियों के अनुसार इसमें 10 लाख रुपये खर्च भी हो चुके हैं। यदि जल्द ही नाली निर्माण और सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हुआ तो वे मजबूर होकर आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सड़क किनारे नाली न होने से रहता जलभराव
बरद्वारा गांव के गांव के बालकृष्ण विश्वकर्मा, कुलदीप सिंह बताते हैं कि गांव की मुख्य और संपर्क सड़कों के किनारे नाली न होने से हमेशा पानी भरा रहता है। गणेश दत्त मिश्रा, सुयश प्रताप सिंह बताते हैं कि इस मार्ग पर ग्रामीणों का पैदल चलना तक दूभर हो गया है। स्कूल जाने वाले बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं और मरीज सभी कीचड़ भरे रास्तों से जान जोखिम में डालकर आवागमन करने को मजबूर हैं। कई बार फिसलकर गिर भी चुके हैं।कई बार प्रधान और संबंधित अधिकारियों से समस्या की शिकायत की लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ भी हाथ नहीं लगा।
सड़क निर्माण कराने का काम ब्लाॅक अंतर्गत होगा। इसके लिए क्या प्रस्ताव बना है, इसकी जानकारी पहाड़ी बीडीओ से कर इस पर काम कराया जाएगा।
- फूलचंद्र यादव, राजापुर एसडीएम
