{"_id":"697274868dd998db30088a36","slug":"bsp-workers-took-out-a-procession-and-demonstrated-against-the-poor-health-services-chitrakoot-news-c-215-1-ckt1003-126094-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बसपाइयों ने निकाला जुलूस, किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बसपाइयों ने निकाला जुलूस, किया प्रदर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Fri, 23 Jan 2026 12:33 AM IST
विज्ञापन
22 सीकेटीपी-11-कलक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन करते बसपा कार्यकर्ता। संवाद
विज्ञापन
चित्रकूट। बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं समेत अन्य जनसमस्याओं को लेकर बृहस्पतिवार को बसपाइयों ने जुलूस निकाला और नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। बाद में प्रदर्शनकारियों ने डीएम ने ज्ञापन भी दिया। जिस पर उन्होंने समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिया।
बसपा नेता रोहित सिंह पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ता विकास भवन पहुंचे। वहां से जुलूस की शक्ल में प्रदर्शनकारी कलक्ट्रेट गए और प्रदर्शन किया। डीएम को दिए गए ज्ञापन में कहा कि जिला अस्पताल में सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड व एक्सरे की सुविधा मरीजों को 24 घंटे मिले। सभी सीएचसी व पीएचसी स्तर पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की जाए। सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति हो, किसानों की फसलों को बचाने के लिए गोवंशों को संरक्षित कराया जाए।
इस मौके पर बसपा जिलाध्यक्ष शिवबाबू वर्मा, विधानसभा अध्यक्ष सोनपाल वर्मा, मंजू प्रजापति, श्रीकेशन, रिंकी वर्मा, योगेंद्र पटेल, बृजेश रावत व धनराज पटेल मौजूद रहे।
Trending Videos
बसपा नेता रोहित सिंह पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ता विकास भवन पहुंचे। वहां से जुलूस की शक्ल में प्रदर्शनकारी कलक्ट्रेट गए और प्रदर्शन किया। डीएम को दिए गए ज्ञापन में कहा कि जिला अस्पताल में सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड व एक्सरे की सुविधा मरीजों को 24 घंटे मिले। सभी सीएचसी व पीएचसी स्तर पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की जाए। सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति हो, किसानों की फसलों को बचाने के लिए गोवंशों को संरक्षित कराया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मौके पर बसपा जिलाध्यक्ष शिवबाबू वर्मा, विधानसभा अध्यक्ष सोनपाल वर्मा, मंजू प्रजापति, श्रीकेशन, रिंकी वर्मा, योगेंद्र पटेल, बृजेश रावत व धनराज पटेल मौजूद रहे।
