{"_id":"69727748b543a29383074448","slug":"millets-will-get-priority-in-up-day-chitrakoot-news-c-215-1-ckt1007-126111-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: यूपी दिवस में मिलेट्स को मिलेगी प्राथमिकता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: यूपी दिवस में मिलेट्स को मिलेगी प्राथमिकता
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Fri, 23 Jan 2026 12:45 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चित्रकूट। जनपद में 24 से 26 जनवरी तक आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश दिवस समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने निर्देश दिए।
इस वर्ष उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन सोनेपुर ऑडिटोरियम भवन में किया जाएगा। जिलाधिकारी ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि पूरे आयोजन के दौरान मिलेट्स, जिन्हें श्रीअन्न के नाम से भी जाना जाता है, को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। कृषि विभाग को मिलेट्स के विशेष स्टॉल लगाने और मिलेट्स उत्पादों की बिक्री के लिए एक अलग कैंटीन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। समारोह के दौरान मुख्य अतिथियों और आगंतुकों को परोसे जाने वाले जलपान में केवल मिलेट्स से बने व्यंजनों को ही शामिल किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, लाभार्थियों को वितरित किए जाने वाले लंच पैकेट भी मिलेट्स आधारित होंगे।(संवाद)
Trending Videos
इस वर्ष उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन सोनेपुर ऑडिटोरियम भवन में किया जाएगा। जिलाधिकारी ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि पूरे आयोजन के दौरान मिलेट्स, जिन्हें श्रीअन्न के नाम से भी जाना जाता है, को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। कृषि विभाग को मिलेट्स के विशेष स्टॉल लगाने और मिलेट्स उत्पादों की बिक्री के लिए एक अलग कैंटीन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। समारोह के दौरान मुख्य अतिथियों और आगंतुकों को परोसे जाने वाले जलपान में केवल मिलेट्स से बने व्यंजनों को ही शामिल किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, लाभार्थियों को वितरित किए जाने वाले लंच पैकेट भी मिलेट्स आधारित होंगे।(संवाद)
विज्ञापन
विज्ञापन
