{"_id":"693dc13fc74c2abd590a8ceb","slug":"due-to-sir-the-investigation-of-objections-regarding-board-examination-centre-could-not-be-completed-chitrakoot-news-c-215-ckt1003-124359-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: एसआईआर के चलते बोर्ड परीक्षा केंद्र की आपत्तियों की नहीं पूरी हो सकी जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: एसआईआर के चलते बोर्ड परीक्षा केंद्र की आपत्तियों की नहीं पूरी हो सकी जांच
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Sun, 14 Dec 2025 01:10 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चित्रकूट। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के केंद्रों पर आई आपत्तियों के निस्तारण के लिए डीएम की अध्यक्षता में समिति बनाई गई है। समिति इस समय एसआईआर के कार्य में लगी है। इस कारण निर्धारित समय में आपत्तियों का निस्तारण पूरा नहीं हो सका। जबकि 11 दिसंबर को निस्तारण की अंतिम तिथि रही। अब विभाग एक दो दिनों में आपत्तियों के निस्तारण का दावा कर रहा है।
जिले में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 34 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 39 आपत्तियां भी दर्ज कराई गई हैं। इसमें कॉलेजों की ओर से परीक्षा केंद्र बनाने के लिए 15, अधिक दूरी होने पर केंद्र बदलने के लिए 12, परीक्षार्थियों की संख्या कम करने की नौ व तीन स्कूल संचालकों ने परीक्षा केंद्र निरस्त करने की आपत्ति दर्ज की हैं। इन आपत्तियों के निस्तारण के लिए डीएम की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है।
कमेटी को बृहस्पतिवार को अपनी जांच रिपोर्ट देना था लेकिन कमेटी के सदस्य एसआईआर में ड्यूटी लगी होने के चलते आपत्तियों की पूरी जांच नहीं हो सकी है। इस समय एसआईआर का कार्य प्रमुखता से चल रहा है। इसमें देरी होने से परीक्षा केंद्र के अंतिम निर्धारण में भी समस्या होगी। उसकी भी सूची समय से जारी नहीं हो पाएगी। डीआईओएस रविशंकर का कहना है कि एसआईआर की वजह से कुछ लेट हुआ है लेकिन कमेटी ने सोमवार तक आपत्तियों के निस्तारण पूरा करने की बात कही है। कुछ आपत्तियों की जांच भी हो गई है।
Trending Videos
जिले में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 34 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 39 आपत्तियां भी दर्ज कराई गई हैं। इसमें कॉलेजों की ओर से परीक्षा केंद्र बनाने के लिए 15, अधिक दूरी होने पर केंद्र बदलने के लिए 12, परीक्षार्थियों की संख्या कम करने की नौ व तीन स्कूल संचालकों ने परीक्षा केंद्र निरस्त करने की आपत्ति दर्ज की हैं। इन आपत्तियों के निस्तारण के लिए डीएम की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कमेटी को बृहस्पतिवार को अपनी जांच रिपोर्ट देना था लेकिन कमेटी के सदस्य एसआईआर में ड्यूटी लगी होने के चलते आपत्तियों की पूरी जांच नहीं हो सकी है। इस समय एसआईआर का कार्य प्रमुखता से चल रहा है। इसमें देरी होने से परीक्षा केंद्र के अंतिम निर्धारण में भी समस्या होगी। उसकी भी सूची समय से जारी नहीं हो पाएगी। डीआईओएस रविशंकर का कहना है कि एसआईआर की वजह से कुछ लेट हुआ है लेकिन कमेटी ने सोमवार तक आपत्तियों के निस्तारण पूरा करने की बात कही है। कुछ आपत्तियों की जांच भी हो गई है।
