{"_id":"6925fa8744a2c08b130d00b4","slug":"faith-surged-in-rajapur-fair-women-did-shopping-chitrakoot-news-c-215-1-ckt1003-123678-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: राजापुर मेला में उमड़ी आस्था, महिलाओं ने की खरीदारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: राजापुर मेला में उमड़ी आस्था, महिलाओं ने की खरीदारी
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Wed, 26 Nov 2025 12:20 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चित्रकूट/राजापुर। तुलसीदास की जन्मस्थली में अगहन माह के तीसरे मंगलवार को हनुमान मंदिर के बाहर लगे मेला में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मेले में आए लोगों ने मंदिर में माथा टेक कर अपनी सलामती की दुआएं मांगीं। महिलाओं में मेले में खरीदारी की। सुरक्षा के लिए कई थानों की पुलिस मौजूद रही।
हर वर्ष पूरे अगहन माह में हनुमान मंदिर के पास मेला लगता है। विशेष कर मंगलवार व शनिवार को लोगों की अधिक भीड़ रहती है। भोर से ही मंदिर में दर्शन के लिए महिलाओं व पुरुषों की लाइन लगने लगी थी। जो देर शाम तक जारी रहीं। पूरा मंदिर परिसर जय हनुमान के नारों से गूंजता रहा। वहीं मेले में खरीदारी की भी खूब रौनक रही। महिलाएं शृंगार सामग्री, खिलौनों, घरेलू वस्तुओं और मिठाइयों की खरीद में व्यस्त रहीं तो बच्चे झूलों और खेल-खिलौनों का मजा उठाते नजर आए। वहीं युवतियां व युवक चाट-पकौड़ी, जलेबी और गोल गप्पों की दुकानों में डटे रहें। मेले में गुड़ की जलेबी की खुशबू अलग ही रही। मेले की चहल-पहल में स्वाद और उत्साह का रंग और गहरा कर दिया।
Trending Videos
हर वर्ष पूरे अगहन माह में हनुमान मंदिर के पास मेला लगता है। विशेष कर मंगलवार व शनिवार को लोगों की अधिक भीड़ रहती है। भोर से ही मंदिर में दर्शन के लिए महिलाओं व पुरुषों की लाइन लगने लगी थी। जो देर शाम तक जारी रहीं। पूरा मंदिर परिसर जय हनुमान के नारों से गूंजता रहा। वहीं मेले में खरीदारी की भी खूब रौनक रही। महिलाएं शृंगार सामग्री, खिलौनों, घरेलू वस्तुओं और मिठाइयों की खरीद में व्यस्त रहीं तो बच्चे झूलों और खेल-खिलौनों का मजा उठाते नजर आए। वहीं युवतियां व युवक चाट-पकौड़ी, जलेबी और गोल गप्पों की दुकानों में डटे रहें। मेले में गुड़ की जलेबी की खुशबू अलग ही रही। मेले की चहल-पहल में स्वाद और उत्साह का रंग और गहरा कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन