{"_id":"6925f9fffa14dc328d020074","slug":"dead-body-of-teenager-who-drowned-in-yamuna-river-found-on-fourth-day-chitrakoot-news-c-215-1-ckt1003-123672-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: यमुना नदी में डूबे किशोर का चौथे दिन मिला शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: यमुना नदी में डूबे किशोर का चौथे दिन मिला शव
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Wed, 26 Nov 2025 12:18 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चित्रकूट/राजापुर। यमुना नदी में डूबे किशोर का चौथे दिन शव मिला। यह शव घटनास्थल से करीब तीन किमी दूर तीर मऊ गांव के पास शव उतराता पाया गया। किशोर अपने साथी के साथ यमुना नदी में नहाने गया था। वहीं वो डूब गया था। लगातार पुलिस व एसडीआरएफ की टीम खोजबीन में लगी थी।
रुपौली निवासी लालदास ने बताया कि उसका बेटा हनुमान (15) अपने साथी शोभित के साथ शुक्रवार को यमुना नदी में नहाने गया था। वहां नहाते समय डूब गया था। चार दिनों से स्थानीय गोताखोर, एसडीआरएफ टीम व पुलिस तलाश में जुटी थी। डूबे वाले स्थान से करीब तीन किमी दूर तीर मऊ के पास शव उतराता हुआ नाविकों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। शव मिलने के बाद उसकी मां चुन्नी देवी, छोटा भाई अश्वनी व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।
Trending Videos
रुपौली निवासी लालदास ने बताया कि उसका बेटा हनुमान (15) अपने साथी शोभित के साथ शुक्रवार को यमुना नदी में नहाने गया था। वहां नहाते समय डूब गया था। चार दिनों से स्थानीय गोताखोर, एसडीआरएफ टीम व पुलिस तलाश में जुटी थी। डूबे वाले स्थान से करीब तीन किमी दूर तीर मऊ के पास शव उतराता हुआ नाविकों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। शव मिलने के बाद उसकी मां चुन्नी देवी, छोटा भाई अश्वनी व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन