{"_id":"693dc4da571045f7ed0f0295","slug":"one-killed-another-injured-in-collision-between-two-bikes-chitrakoot-news-c-215-1-ckt1003-124360-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत, दूसरा घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत, दूसरा घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Sun, 14 Dec 2025 01:26 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
राजापुर/चित्रकूट। थाना क्षेत्र अंतर्गत भंभेंट कॉलोनी के पास शुक्रवार की रात को दो बाइकों में टक्कर हो गई। हेलमेट न पहने होने से बाइक सवार जल जीवन मिशन के सुपरवाइजर की मौत हो गई। उसके सिर पर गंभीर चोट लगी थी। वहीं दूसरी बाइक का सवार घायल हो गया। जिसको सीएचसी से जिला अस्पताल भेजा गया है।
अमान निवासी मिथलेश पाल ने बताया कि उसके भाई रामेश्वर पाल (45) ममसी गडौली में जल जीवन मिशन में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थे। रात करीब आठ बजे ड्यूटी कर घर लौट रहे थे, तभी भंभेंट कॉलोनी के पास सामने से आई बाइक से भिड़ंत हो गई और दोनों बाइकों में सवार गिर कर घायल हो गए।
दोनों को एंबुलेंस से सीएचसी ले जाया गया। वहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां ले जाते समय रास्ते में रामेश्वर की मौत हो गई। वहीं दूसरी बाइक के चालक नांदिन कुर्मियान निवासी रिंकू (21) का इलाज चल रहा है।
उसके एक छोटा भाई मुकेश, पत्नी सुशीला, बेटा अरविंद व चार बेटी पुष्पा, रेनू, प्रियंका एवं अंतिमा हैं। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों का हाल बेहाल हो गया। दूसरा बाइक सवार भी हेलमेट नहीं लगाए था। थाना प्रभारी लाखन सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजवाया था। वहां ले जाते समय की एक मौत हो गई। तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -इनसेट
कंपनी के अधिकारियों के रुख से नाराजगी
चित्रकूट। अमान गांव निवासी मुकेश ने बताया कि उसके भाई रामेश्वर की डयूटी शाम पांच बजे तक ही रहती है। उन्हें अक्सर देर रात तक कार्यस्थल पर रोका जाता था। घटना वाले दिन भी यही हुआ। आक्रोश जताया कि इस घटना की जानकारी संबधित कंपनी के स्थानीय व अन्य प्रतिनिधियों को दी लेकिन कोई घटना स्थल या उनके पास तक नहीं पहुंचा।
Trending Videos
अमान निवासी मिथलेश पाल ने बताया कि उसके भाई रामेश्वर पाल (45) ममसी गडौली में जल जीवन मिशन में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थे। रात करीब आठ बजे ड्यूटी कर घर लौट रहे थे, तभी भंभेंट कॉलोनी के पास सामने से आई बाइक से भिड़ंत हो गई और दोनों बाइकों में सवार गिर कर घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोनों को एंबुलेंस से सीएचसी ले जाया गया। वहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां ले जाते समय रास्ते में रामेश्वर की मौत हो गई। वहीं दूसरी बाइक के चालक नांदिन कुर्मियान निवासी रिंकू (21) का इलाज चल रहा है।
उसके एक छोटा भाई मुकेश, पत्नी सुशीला, बेटा अरविंद व चार बेटी पुष्पा, रेनू, प्रियंका एवं अंतिमा हैं। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों का हाल बेहाल हो गया। दूसरा बाइक सवार भी हेलमेट नहीं लगाए था। थाना प्रभारी लाखन सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजवाया था। वहां ले जाते समय की एक मौत हो गई। तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी।
कंपनी के अधिकारियों के रुख से नाराजगी
चित्रकूट। अमान गांव निवासी मुकेश ने बताया कि उसके भाई रामेश्वर की डयूटी शाम पांच बजे तक ही रहती है। उन्हें अक्सर देर रात तक कार्यस्थल पर रोका जाता था। घटना वाले दिन भी यही हुआ। आक्रोश जताया कि इस घटना की जानकारी संबधित कंपनी के स्थानीय व अन्य प्रतिनिधियों को दी लेकिन कोई घटना स्थल या उनके पास तक नहीं पहुंचा।
