{"_id":"693dc012b60c6aeab80fc2d7","slug":"the-team-raided-on-information-of-illegal-mining-a-tractor-loaded-with-sand-was-seized-chitrakoot-news-c-215-1-ckt1003-124362-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: अवैध खनन की सूचना पर टीम ने मारा छापा, बालू लदा एक ट्रैक्टर सीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: अवैध खनन की सूचना पर टीम ने मारा छापा, बालू लदा एक ट्रैक्टर सीज
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Sun, 14 Dec 2025 01:05 AM IST
विज्ञापन
28 सीकेटीपी-10- परिचय- खनिज सामग्री लदे ट्रैक्टर के पास मौजूद एसडीएम व खनिज विभाग की टीम । संवा
विज्ञापन
चित्रकूट/राजापुर। सरधुवा थाना क्षेत्र के दरसेड़ा के पास बागे नदी में शनिवार की भोर अवैध बालू खनन की सूचना पर एसडीएम व खनिज विभाग की टीम ने छापा मारा। टीम को देखते ही अवैध खनन करने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़ कर भाग गए। प्रशासन को एक बालू लदा ट्रैक्टर-ट्रॉली मिली है। जिस पर कार्रवाई की है।
एसडीएम राजापुर फूलचंद्र यादव व खनिज निरीक्षक मंटू कुमार सिंह ने भोर करीब तीन बजे छापा मारा। प्रशासनिक टीम को देखते ही अवैध खनन कारोबारियों में हड़कंप मच गया। अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके पर से भाग गए। वहीं एक बालू लदा ट्रैक्टर -ट्रॉली को चालक छोड़ कर भाग गया। एसडीएम ने बताया कि अवैध रूप से खनन की काफी दिनों से सूचना मिल रही थी। टीम के छापा मारने पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली मिली है। जिस पर खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
-- -- -- -- -- -- --
जिले में चल रहा बालू का अवैध कारोबार
चित्रकूट। जिले के बागे नदी व यमुना में भी अवैध खनन का कारोबार चलने की आए दिन शिकायत आ रही है। सोशल मीडिया में फोटो व वीडियो भी वायरल होते हैं। ग्रामीण अपने खेतों से जबरन रास्ता बनाने की शिकायत भी करते हैं लेकिन जांच का आश्वासन देकर सरकारी कार्यालयों से लौटा दिया जाता है। मजबूरी में किसान धरना प्रदर्शन भी करते हैं। सपा नेता अनुज यादव ने कहा कि प्रशासन की टीम इन शिकायतों का समय से निस्तारण नहीं कराती है। ऐसे में अवैध खनन करने वालों का हौसला बढ़ा रहता है।
Trending Videos
एसडीएम राजापुर फूलचंद्र यादव व खनिज निरीक्षक मंटू कुमार सिंह ने भोर करीब तीन बजे छापा मारा। प्रशासनिक टीम को देखते ही अवैध खनन कारोबारियों में हड़कंप मच गया। अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके पर से भाग गए। वहीं एक बालू लदा ट्रैक्टर -ट्रॉली को चालक छोड़ कर भाग गया। एसडीएम ने बताया कि अवैध रूप से खनन की काफी दिनों से सूचना मिल रही थी। टीम के छापा मारने पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली मिली है। जिस पर खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले में चल रहा बालू का अवैध कारोबार
चित्रकूट। जिले के बागे नदी व यमुना में भी अवैध खनन का कारोबार चलने की आए दिन शिकायत आ रही है। सोशल मीडिया में फोटो व वीडियो भी वायरल होते हैं। ग्रामीण अपने खेतों से जबरन रास्ता बनाने की शिकायत भी करते हैं लेकिन जांच का आश्वासन देकर सरकारी कार्यालयों से लौटा दिया जाता है। मजबूरी में किसान धरना प्रदर्शन भी करते हैं। सपा नेता अनुज यादव ने कहा कि प्रशासन की टीम इन शिकायतों का समय से निस्तारण नहीं कराती है। ऐसे में अवैध खनन करने वालों का हौसला बढ़ा रहता है।
