{"_id":"697ba8e5f3c4a5236e00e79c","slug":"30-consumers-registered-increasing-the-concern-of-the-power-corporation-deoria-news-c-208-1-deo1036-173690-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: 30 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण, बिजली निगम की चिंता बढ़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: 30 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण, बिजली निगम की चिंता बढ़ी
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:07 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बघौचघाट। बिजली विभाग की ओर से चलाई जा रही छूट योजना के दूसरे चरण का लाभ लेने के लिए अब केवल दो दिन शेष रह गए हैं। उपखंड क्षेत्र में कुल 5800 बिजली उपभोक्ताओं का इस योजना के तहत चयन किया गया था, जिनमें से अब तक 2700 उपभोक्ता योजना का लाभ उठा चुके हैं। शेष उपभोक्ताओं द्वारा अपेक्षित रुचि न दिखाए जाने से विभाग की चिंता बढ़ गई है।
बृहस्पतिवार को योजना के अंतर्गत मात्र 30 उपभोक्ताओं का ही पंजीकरण हो सका, जो कि बेहद कम संख्या मानी जा रही है। इसे देखते हुए उपखंड अधिकारी कौशल किशोर ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि जो उपभोक्ता समय रहते छूट योजना का लाभ नहीं लेंगे उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
उपखंड अधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि बकाया बिजली बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जाएंगे। साथ ही बड़े बकाएदारों के खिलाफ आरसी भेजने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। बिजली विभाग ने शेष उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अंतिम अवसर को गंवाए बिना शीघ्र पंजीकरण कराकर अपने बकाया बिजली बिल का निस्तारण कर लें, ताकि भविष्य में किसी भी तरह की कार्रवाई से बचा जा सके। संवाद
Trending Videos
बृहस्पतिवार को योजना के अंतर्गत मात्र 30 उपभोक्ताओं का ही पंजीकरण हो सका, जो कि बेहद कम संख्या मानी जा रही है। इसे देखते हुए उपखंड अधिकारी कौशल किशोर ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि जो उपभोक्ता समय रहते छूट योजना का लाभ नहीं लेंगे उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उपखंड अधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि बकाया बिजली बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जाएंगे। साथ ही बड़े बकाएदारों के खिलाफ आरसी भेजने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। बिजली विभाग ने शेष उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अंतिम अवसर को गंवाए बिना शीघ्र पंजीकरण कराकर अपने बकाया बिजली बिल का निस्तारण कर लें, ताकि भविष्य में किसी भी तरह की कार्रवाई से बचा जा सके। संवाद
