{"_id":"6973c92ff0578b4d3d05d826","slug":"81-voters-took-their-stand-at-the-sir-camp-deoria-news-c-208-1-deo1033-173322-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: एसआईआर कैंप में 81 मतदाताओं ने रखा पक्ष","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: एसआईआर कैंप में 81 मतदाताओं ने रखा पक्ष
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Sat, 24 Jan 2026 12:47 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रामपुर बुजुर्ग। बनकटा ब्लॉक परिसर में एसआईआर (विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण) को लेकर कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 150 मतदाताओं को नोटिस जारी कर वोटर लिस्ट से नाम विलोपित किए जाने से पहले अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया था। शुक्रवार को आयोजित कैंप में 150 के सापेक्ष कुल 81 मतदाता ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे और उन्होंने अपना पक्ष प्रस्तुत किया।
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी राजीव गुप्ता ने बताया कि जिन मतदाताओं को नोटिस देकर वोटर लिस्ट में नाम बने रहने के लिए पक्ष रखने हेतु बुलाया गया है, उनके लिए यह प्रक्रिया 23 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगी। उन्होंने बताया कि इस अवधि में प्रतिदिन 150 मतदाताओं को कैंप के माध्यम से बुलाया जा रहा है, ताकि वे निर्धारित तिथि पर उपस्थित होकर अपना पक्ष रख सकें। संवाद
Trending Videos
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी राजीव गुप्ता ने बताया कि जिन मतदाताओं को नोटिस देकर वोटर लिस्ट में नाम बने रहने के लिए पक्ष रखने हेतु बुलाया गया है, उनके लिए यह प्रक्रिया 23 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगी। उन्होंने बताया कि इस अवधि में प्रतिदिन 150 मतदाताओं को कैंप के माध्यम से बुलाया जा रहा है, ताकि वे निर्धारित तिथि पर उपस्थित होकर अपना पक्ष रख सकें। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
