{"_id":"6973ca0150b759ba3d026a77","slug":"the-challenge-of-gathering-evidence-to-become-a-voter-making-the-rounds-from-the-tehsil-to-the-in-laws-house-deoria-news-c-208-1-deo1014-173279-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: मतदाता बनने के लिए साक्ष्य जुटाने की चुनौती...तहसील से ससुराल तक लगा रहे चक्कर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: मतदाता बनने के लिए साक्ष्य जुटाने की चुनौती...तहसील से ससुराल तक लगा रहे चक्कर
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Sat, 24 Jan 2026 12:50 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रुद्रपुर। विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद बूथों पर ड्राफ्ट मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद शुक्रवार को दावा और आपत्ति पर सुनवाई के लिए वोटर मतदान केन्द्रों पर पहुंचे। इस दौरान दुल्हने से मायके से लेकर ससुराल तक फोन करके जन्म और निवास का प्रमाण देने के लिए परेशान दिखी। अधिकांश वोटर सुनवाई के समय साक्ष्य नहीं देने पर उन्हे अगली तारिख देकर बुलाया गया। वहीं कई लोग प्रमाण पत्र के लिए तहसील से लगायत ससुराल तक का चक्कर लगाकर पहुंचे थे।
एसआईआर के पूर्व रुद्रपुर विधान सभा क्षेत्र में मतदाता सूची में 3,24,661 वोटर थे। विशेष गहन पुनरीक्षण में मृतक, डबल और शिफ्टेड वोटरों का नाम हटाने के बाद प्रकाशित मतदाता सूची में अब कुल 2,79, 272 वोटर हो गए है। शुक्रवार को क्षेत्र सरांव, बेलवा दुबौली, अवस्थी, इंदुपुर, बनिएनी, रनिहवा, नगर पंचायत कार्यालय रुद्रपुर, मदनपुर, पकड़ी बाजार, रामलक्षन, कोइलगढ़हा, ब्लाक कार्यालय रुद्रपुर, भलुअनी, ब्लाक संसाधन केन्द्र पर वोटर पहुंचे। सुनवाई के दौरान हर केन्द्रों पर एईआरओ और बीएलओ मौजूद रहे। महिलाएं और नए वोटर जन्म प्रमाण पत्र के साक्ष्यों को लेकर असमंजस की स्थिति में देखे गए। सरांव गांव की इंदुमती देवी, दिव्या पासवान ने बताया कि उनको जन्म से संबंधित प्रमाण पत्र देने के लिए परेशान होना पड़ा रहा है। लबकनी की चांदनी ने बताया कि माता और पिता से संबंधित साक्ष्य नहीं मिलने के कारण आपत्ति का निस्तारण नहीं हो पाया। नगर के भरटोला वार्ड के जयराम राजभर का बेटा अमित बाहर है, वह बेटे का नाम शामिल कराने के लिए परेशान थे। आपत्तियों के निस्तारण के समय वोटरों के नहीं पहुंचने पर एईआरओ ने नई तारिख की सूचना दी। । एसडीएम हरिशंकर लाल ने बताया कि नोटिस प्राप्त किए वोटरों को सुनवाई तिथि पर बुलाया जा रहा है। जिसमे वोटर दावे और आपत्ति में साक्ष्य सहित बीएलओ को उपलब्ध कराएंगे। इस अवसर पर ईआरओ राज किशोर सिंह, विनयशील मिश्र, एजाज अहमद, देवेन्द्र प्रताप यादव, रामाश्रय, उमेशचंद, शिवबचन यादव, सुबोधनाथ पांडेय आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
एसआईआर के पूर्व रुद्रपुर विधान सभा क्षेत्र में मतदाता सूची में 3,24,661 वोटर थे। विशेष गहन पुनरीक्षण में मृतक, डबल और शिफ्टेड वोटरों का नाम हटाने के बाद प्रकाशित मतदाता सूची में अब कुल 2,79, 272 वोटर हो गए है। शुक्रवार को क्षेत्र सरांव, बेलवा दुबौली, अवस्थी, इंदुपुर, बनिएनी, रनिहवा, नगर पंचायत कार्यालय रुद्रपुर, मदनपुर, पकड़ी बाजार, रामलक्षन, कोइलगढ़हा, ब्लाक कार्यालय रुद्रपुर, भलुअनी, ब्लाक संसाधन केन्द्र पर वोटर पहुंचे। सुनवाई के दौरान हर केन्द्रों पर एईआरओ और बीएलओ मौजूद रहे। महिलाएं और नए वोटर जन्म प्रमाण पत्र के साक्ष्यों को लेकर असमंजस की स्थिति में देखे गए। सरांव गांव की इंदुमती देवी, दिव्या पासवान ने बताया कि उनको जन्म से संबंधित प्रमाण पत्र देने के लिए परेशान होना पड़ा रहा है। लबकनी की चांदनी ने बताया कि माता और पिता से संबंधित साक्ष्य नहीं मिलने के कारण आपत्ति का निस्तारण नहीं हो पाया। नगर के भरटोला वार्ड के जयराम राजभर का बेटा अमित बाहर है, वह बेटे का नाम शामिल कराने के लिए परेशान थे। आपत्तियों के निस्तारण के समय वोटरों के नहीं पहुंचने पर एईआरओ ने नई तारिख की सूचना दी। । एसडीएम हरिशंकर लाल ने बताया कि नोटिस प्राप्त किए वोटरों को सुनवाई तिथि पर बुलाया जा रहा है। जिसमे वोटर दावे और आपत्ति में साक्ष्य सहित बीएलओ को उपलब्ध कराएंगे। इस अवसर पर ईआरओ राज किशोर सिंह, विनयशील मिश्र, एजाज अहमद, देवेन्द्र प्रताप यादव, रामाश्रय, उमेशचंद, शिवबचन यादव, सुबोधनाथ पांडेय आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
